Jun 10, 2024

​एक दो नहीं हजारों पार्ट्स से बनती है कार, ये हैं सबसे जरूरी पार्ट्स

Pawan Mishra

कार है काफी बड़ी इन्वेस्टमेंट

कार खरीदना अपने आप में काफी बड़ी इन्वेस्टमेंट होती है और लोग अपनी मेहनत की कमाई लगाकर कार खरीदते हैं।

Credit: iStock

सोचा है?

लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि एक कार को बनाने में कितने पार्ट्स का इस्तेमाल होता है?

Credit: iStock

​ज्यादातर लोग

ज्यादातर लोग कार के इंजन, बॉडी, बैटरी और AC जैसे पार्ट्स के बारे में ही जानते हैं।

Credit: iStock

इतने पार्ट्स से बनती है कार

लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि एक कार 30,000 से भी ज्यादा पार्ट्स से मिलकर बनती है।

Credit: iStock

कौन सा पार्ट है सबसे जरूरी?

किसी भी वाहन का आधार उसका इंजन होता है और यही कार का सबसे जरूरी पार्ट भी होता है।

Credit: iStock

सबसे कीमती भी

इंजन ही किसी भी कार का सबसे कीमती पार्ट भी होता है और इसकी कीमत कार की कुल कीमत का लगभग 15% होती है।

Credit: iStock

ये भी है जरूरी

कार की बॉडी भी इंजन की तरह ही कार का एक काफी जरूरी पार्ट होती है।

Credit: iStock

कितनी कीमती

कार की बॉडी भी इंजन की तरह ही उसकी कुल कीमत का लगभग 15% होती है।

Credit: iStock

Thanks For Reading!

Next: चिराग पासवान के पास हैं केवल 2 कारें, एक तो पुरानी वाली जिप्सी