Jun 10, 2024
कार खरीदना अपने आप में काफी बड़ी इन्वेस्टमेंट होती है और लोग अपनी मेहनत की कमाई लगाकर कार खरीदते हैं।
Credit: iStock
लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि एक कार को बनाने में कितने पार्ट्स का इस्तेमाल होता है?
Credit: iStock
ज्यादातर लोग कार के इंजन, बॉडी, बैटरी और AC जैसे पार्ट्स के बारे में ही जानते हैं।
Credit: iStock
लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि एक कार 30,000 से भी ज्यादा पार्ट्स से मिलकर बनती है।
Credit: iStock
किसी भी वाहन का आधार उसका इंजन होता है और यही कार का सबसे जरूरी पार्ट भी होता है।
Credit: iStock
इंजन ही किसी भी कार का सबसे कीमती पार्ट भी होता है और इसकी कीमत कार की कुल कीमत का लगभग 15% होती है।
Credit: iStock
कार की बॉडी भी इंजन की तरह ही कार का एक काफी जरूरी पार्ट होती है।
Credit: iStock
कार की बॉडी भी इंजन की तरह ही उसकी कुल कीमत का लगभग 15% होती है।
Credit: iStock
Thanks For Reading!
Find out More