Nov 20, 2023

इस कार को कहते हैं एंबेसडर की बहन, 80 के दशक में जान छिड़कते थे दीवाने

Anshuman Sakalley

हिंदुस्तान कॉन्टेसा

80 के दशक में हिंदुस्तान मोटर्स की शानदार कार कॉन्टेसा सड़कों पर राज किया करती थी, दिखने में ये लाजवाब थी।

Credit: Twitter

कब हुई लॉन्च

हिंदुस्तान कॉन्टेसा 1984 में लॉन्च हुई थी, समय के साथ अपग्रेड न होने की वजह से 2002 में इसका प्रोडक्शन बंद करना पड़ा।

Credit: Twitter

New Honda CB350

लंबाई थी खास

लंबाई की वजह से लोगों में इस कार का जोरदार क्रेज था। ये देसी मस्टैंग जैसी सेडान थी जो लिमोजिन जैसी दिखती थी।

Credit: Twitter

दमदार था इंजन

उस दौर में कंपनी ने इसे 1800 CC का दमदार इंजन दिया था। इसके साथ ये सड़कों पर तूफानी रफ्तार का रोमांच देती थी।

Credit: Twitter

कीमत बस इतनी

80 के दशक में इस प्रीमियम सेडान की कीमत करीब 95 हजार रुपये थी। इस कीमत पर आज बस एक स्कूटर आता है।

Credit: Twitter

फिल्मों में इस्तेमाल

इस कार को उस समय की फिल्मों में खूब दिखाया जाता था, डॉन में अमिताभ बच्चन ने इसी कार का इस्तेमाल किया था।

Credit: Twitter

Hyundai Exter Bookings

इलेक्ट्रिक वर्जन

शानदार लुक वाली ये धाकड़ कार भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक पावरट्रेन के साथ जल्द वापसी कर सकती है।

Credit: Twitter

Thanks For Reading!

Next: ऋषि कपूर ने इस बाइक को कर दिया था फेमस, आज भी इसे पाना टेढ़ी खीर