Nov 20, 2023

ऋषि कपूर ने इस बाइक को कर दिया था फेमस, आज भी इसे पाना टेढ़ी खीर

Anshuman Sakalley

राजदूत जीटीएस बॉबी

70 के दशक की फिल्म बॉबी में राजदूत जीटीएस को ऋषि कपूर चलाते दिखे, इसके बाद देश में ये बाइक बहुत पॉपुलर हुई।

Credit: Twitter

Hyundai Exter Bookings

मुश्किल रहा सफर

जब इस बाइक को लॉन्च किया गया तो ये ग्राहक जुटने में नाकाम रही, ये छोटे साइज की राजदूत थी जो काफी आकर्षक थी।

Credit: Twitter

New Ather Family EV

फिल्म से हुई पहचान

ऋषि कपूर की फिल्म "बॉबी" में ये मोटरसाइकिल दिखी जिसके बाद इसकी लोकप्रियता बढ़ी और बिक्री आसमान छूने लगी।

Credit: Twitter

ऐसे मिला नाम

बॉबी में नजर आने के बाद मोटरसाइकिल का नाम "राजदूत बॉबी" रख दिया गया, पहले इसका नाम राजदूत जीटीएस 175'? था।

Credit: Twitter

इंजन

इस बाइक में 173 CC 2-स्ट्रोक इंजन मिलता था जो 7.5 bhp पावर और 12.7 nm टॉर्क जनरेट करता था। ये फुर्तीली बाइक थी।

Credit: Twitter

धांसू लुक

इस छोटी बाइक का लुक बहुत जबर्दस्त है, इसके साइड में एक स्टेपनी भी दी जाती थी। अब ये विंटेज बाइक बहुत कम बची हैं।

Credit: Twitter

बंद होने की वजह

मार्केट में नई—नई बाइक्स आने से इसकी डिमांड घटती गई और कंपनी ने 1991 में इस मोटरसाइकिल का उत्पादन बंद कर दिया।

Credit: Twitter

Thanks For Reading!

Next: डेविड बेकहम का कार कलेक्शन देख आप भी कहेंगे, जिंदगी हो तो ऐसी हो...