Dec 26, 2022

Hero की इस ऑफ-रोडर बाइक के फैन हुए लोग, कीमत बस इतनी

Anshuman Sakalley

दिखने में बहुत जोरदार बाइक

अगर आप ऑफ-रोडिंग पसंद करते हैं और बाइक का लुक भी जोरदार चाहिए, तो हीरो की ये नई मोटरसाइकिल आपके लिए बेहतरीन विकल्प बनकर मार्केट में आई है.

Credit: Hero-MotoCorp/Twitter

नए फीचर्स से लैस है एक्सपल्स

नई हीरो एक्सपल्स 200टी 4वी के साथ टर्न बाय टर्न नेविगेशन, एलसीडी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, गियर इंडिकेटर, ट्रिप मीटर, सर्विस रिमाइंडर, सीट के नीचे यूएसबी चार्जर और साइड स्टैंड कटऑफ जैसे फीचर्स मिले हैं.

Credit: Hero-MotoCorp/Twitter

कितना बेहतर हुआ इंजन?

हीरो मोटोकॉर्प ने इस नई ऑफ-रोड मोटरसाइकिल के साथ अपडेटेड इंजन दिया है जो 200 सीसी का है. ये इंजन पहले के मुकाबले 6 फीसदी ज्यादा दमदार है और 19.1 पीएस ताकत के साथ 17.3 एनएम पीक टॉर्क बनाता है.

Credit: Hero-MotoCorp/Twitter

नए ग्राफिक्स और तीन रंग

नई बाइक के साथ नए ग्राफिक्स दिए गए हैं जो इसके लुक और स्टाइल में चार चांद लगाते हैं. कंपनी ने 2022 एक्सपल्स 200टी 4वी को तीन नए रंगों - स्पोर्ट्स रेड, मैट फंक लाइम येल्लो और मैट शील्ड गोल्ड में पेश किया है.

Credit: Hero-MotoCorp/Twitter

ऑफ-रोडिंग के लिए तगड़ी

अगर आपको ऑफ-रोडिंग करने का शौक है और आए दिए पहाड़ों का चक्कर लगता रहता है तो ये बाइक कम कीमत पर जोरदार ऑप्शन बनकर उभरी है. किसी भी तरह के रास्ते पर जाने से ये मोटरसाइकिल नहीं हिचकिचाती.

Credit: Hero-MotoCorp/Twitter

स्टाइल और डिजाइन धाकड़

हीरो मोटोकॉर्प ने नई एक्सपल्स 200टी 4वी को धाकड़ स्टाइल और डिजाइन में तैयार किया है. इसे देखते ही पहली नजर में ये आपको पसंद आने वाली स्टाइल के साथ आती है और इसका दो टोन कलर काफी चटक है.

Credit: Hero-MotoCorp/Twitter

पैसा वसूल है एक्सपल्स 200टी 4वी

हीरो मोटोकॉर्प ने बाइक की एक्सशोरूम कीमत 1.25 लाख रुपये रखी है और इस कीमत के साथ ये फुल पैसा वसूल बनती है. मार्केट में इस कीमत पर आपको 150 सीसी की बाइक्स मिलती हैं जिनमें यामाहा और टीवीएस शामिल हैं.

Credit: Hero-MotoCorp/Twitter

बिना ताम-झाम वाली बाइक

बतौर ऑफ-रोडर हीरो ने इस बाइक को बिना ताम-झाम वाला बनाया है, कहने का मतलब इसमें ना तो फेयरिंग दी गई है और ना ही कोई ऐसा पुर्जा को बाइक में जरूरी नहीं है. दिखने में ये बहुत आकर्षक और खुली हुई है.

Credit: Hero-MotoCorp/Twitter

रोड पर भी जोरदार है प्रदर्शन

ऑफ-रोडिंग के अलावा कंपनी ने नए मॉडल को शहरी इलाकों में रोजाना इस्तेमाल के हिसाब से तैयार किया है, मतलब सिंगल दो में डबल काम. ऑफिस के काम में इसका इस्तेमाल करें और वीकेंड पर ऑफ-रोडिंग भी.

Credit: Hero-MotoCorp/Twitter

Thanks For Reading!

Next: 5 लाख में पेट्रोल का टंटा खत्म, लुक और रेंज दोनों धमाल