Dec 23, 2022
गीली ने क्यूट लुक वाली इस इलेक्ट्रिक कार की कीमत करीब 5,700 डॉलर रखी है जो भारतीय करंसी में लगभग 5 लाख रुपये है. इस कीमत में ढंग की पेट्रोल-डीजल कार नहीं मिलती है.
Credit: Geely
पांडा मिनी इलेक्ट्रिक कार की पहली झलक देखते ही सबसे आपको भारतीय मार्केट में लंबे समय से बिक रही मारुति WagonR की याद आएगी. छोटी सी वैन जैसी दिखने वाली ये इलेक्ट्रिक कार तंग गलियों में भी सरपट भागेगी.
Credit: Geely
गीली की पांडा मिनी इलेक्ट्रिक कार छोटे साइज की है, इसके अलावा भार भी संभवतः बहुत कम होने वाला है. रिपोर्ट्स में सामने आया है कि नई इलेक्ट्रिक कार को एक बार फुल चार्ज करने पर 200 किमी तक चलाया जा सकता है.
Credit: Geely
गीली ने शहरी इलाकों के हिसाब से इस कार को डिजाइन किया है जहां ट्रैफिक या तंग गलियों में भी ये इलेक्ट्रिक कार चलाई जा सके. इसका आकरा बहुत छोटा है और इसमें 4 लोगों के बैठने की पर्याप्त जगह दी गई है.
Credit: Geely
पांडा मिनी ईवी में लगा बैटरी पैक 22 किलोवाट डीसी चार्जिंग को सपोर्ट करता है और इसी फास्ट चार्जर की मदद से इसे 30 मिनट में 30-80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है. सामान्य चार्जर से ये 3 घंटे में फुल चार्ज होती है.
Credit: Geely
गीली ने अपनी नई पांडा मिनी इलेक्ट्रिक कार की कीमत भले ही बहुत कम रखी हो, लेकिन इसका केबिन बहुत जोरदार है. यहां ग्राहकों को टचस्क्रीन सिस्टम से लेकर साफ-सुथरा डैशबोर्ड मिला है जो पूरी तरह पैसा वसूल है.
Credit: Geely
पांडा ईवी के केबिन में रोटरी डायल मिला है जिसके जरिए कार के रिवर्स, न्यूट्रल और फॉर्वर्ड फीचर का इस्तेमाल किया जा सकता है. यहां ब्लूटूथ भी दिया गया है जिसकी मदद से आप स्मार्टफोन के जरिए कार अनलॉक कर सकते हैं.
Credit: Geely
पांडा मिनी इलेक्ट्रिक कार दिखने में बहुत खूबसूरत है और इसे बेहतरीन कलर्स में पेश किया गया है. इसका केबिन जानदार है और डैशबोर्ड को देखते ही आप इस इलेक्ट्रिक कार पर पैसा खर्च करने के लिए तैयार हो जाते हैं.
Credit: Geely
गीली इस ई-कार को 2023 में चीन के मार्केट में लॉन्च करने वाली है. कयास लगाए जा रहे हैं कि चीन के मार्केट में उतरते ही छोटे साइज की ये इलेक्ट्रिक कार बड़ी संख्या में ग्राहकों को आकर्षित करेगी.
Credit: Geely
Thanks For Reading!
Find out More