Dec 23, 2022

5 लाख में पेट्रोल का टंटा खत्म, लुक और रेंज दोनों धमाल

Anshuman Sakalley

सिर्फ 5 लाख रुपये की EV!

गीली ने क्यूट लुक वाली इस इलेक्ट्रिक कार की कीमत करीब 5,700 डॉलर रखी है जो भारतीय करंसी में लगभग 5 लाख रुपये है. इस कीमत में ढंग की पेट्रोल-डीजल कार नहीं मिलती है.

Credit: Geely

दिखती है मारुति WagonR जैसी

पांडा मिनी इलेक्ट्रिक कार की पहली झलक देखते ही सबसे आपको भारतीय मार्केट में लंबे समय से बिक रही मारुति WagonR की याद आएगी. छोटी सी वैन जैसी दिखने वाली ये इलेक्ट्रिक कार तंग गलियों में भी सरपट भागेगी.

Credit: Geely

सिंगल चार्ज में कितना चलेगी

गीली की पांडा मिनी इलेक्ट्रिक कार छोटे साइज की है, इसके अलावा भार भी संभवतः बहुत कम होने वाला है. रिपोर्ट्स में सामने आया है कि नई इलेक्ट्रिक कार को एक बार फुल चार्ज करने पर 200 किमी तक चलाया जा सकता है.

Credit: Geely

छोटे साइज की ईवी, 4 लोगों की बैठक

गीली ने शहरी इलाकों के हिसाब से इस कार को डिजाइन किया है जहां ट्रैफिक या तंग गलियों में भी ये इलेक्ट्रिक कार चलाई जा सके. इसका आकरा बहुत छोटा है और इसमें 4 लोगों के बैठने की पर्याप्त जगह दी गई है.

Credit: Geely

30 मिनट में होगी 80 फीसदी तक चार्ज

पांडा मिनी ईवी में लगा बैटरी पैक 22 किलोवाट डीसी चार्जिंग को सपोर्ट करता है और इसी फास्ट चार्जर की मदद से इसे 30 मिनट में 30-80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है. सामान्य चार्जर से ये 3 घंटे में फुल चार्ज होती है.

Credit: Geely

फुल पैसा वसूल है केबिन

गीली ने अपनी नई पांडा मिनी इलेक्ट्रिक कार की कीमत भले ही बहुत कम रखी हो, लेकिन इसका केबिन बहुत जोरदार है. यहां ग्राहकों को टचस्क्रीन सिस्टम से लेकर साफ-सुथरा डैशबोर्ड मिला है जो पूरी तरह पैसा वसूल है.

Credit: Geely

स्मार्टफोन से अनलॉक होगी ईवी

पांडा ईवी के केबिन में रोटरी डायल मिला है जिसके जरिए कार के रिवर्स, न्यूट्रल और फॉर्वर्ड फीचर का इस्तेमाल किया जा सकता है. यहां ब्लूटूथ भी दिया गया है जिसकी मदद से आप स्मार्टफोन के जरिए कार अनलॉक कर सकते हैं.

Credit: Geely

स्टाइल और डिजाइन भी धाकड़

पांडा मिनी इलेक्ट्रिक कार दिखने में बहुत खूबसूरत है और इसे बेहतरीन कलर्स में पेश किया गया है. इसका केबिन जानदार है और डैशबोर्ड को देखते ही आप इस इलेक्ट्रिक कार पर पैसा खर्च करने के लिए तैयार हो जाते हैं.

Credit: Geely

कब लॉन्च होगी ये इलेक्ट्रिक कार

गीली इस ई-कार को 2023 में चीन के मार्केट में लॉन्च करने वाली है. कयास लगाए जा रहे हैं कि चीन के मार्केट में उतरते ही छोटे साइज की ये इलेक्ट्रिक कार बड़ी संख्या में ग्राहकों को आकर्षित करेगी.

Credit: Geely

Thanks For Reading!

Next: सबका सूपड़ा साफ करने आ रही TATA Punch इलेक्ट्रिक, मचाएगी भौकाल