Mar 10, 2023
जब आप अपने पुराने वाहन या नए वाहन को खरीदकर उसे इलेक्ट्रिक में बदलते हैं तो सामान्य गाड़ियों से अलग उसे नई नंबर प्लेट मिलती है. नंभर भले ही पुराना हो, लेकिन इसका रंग हरा हो जाता है.
Credit: GoGoA1
गोगो ए1 ने स्प्लैंडर के इंजन की जगह फिट होने वाला बैटरी पैक बनाया है जो पिछले पहिये में लगी हब मोटर को ताकत पहुंचाता है. कई सारे पुर्जे इस इलेक्ट्रिक किट में मिलते हैं जिनमें ये दोनों शामिल हैं.
Credit: GoGoA1
स्प्लैंडर के अलावा गोगो ए1 ने कई अन्य बाइक्स के लिए भी इलेक्ट्रिक किट तैयार किए हैं जिन्हें आरटीओ से अप्रूवल काफी समय पहले ही मिल चुका है. कहने का मतलब ये वाहन पूरी तरह लीगल होगा.
Credit: GoGoA1
गोगो ए1 का दावा है कि सिंगल चार्ज में इस बैटरी पैक से स्प्लैंडर को 151 किमी तक चलाया जा सकता है. आरटीओ के अलावा इस रेंज को अब एआरएआई ने भी अपना अप्रूवल दे दिया है.
Credit: GoGoA1
गोगो ए1 हीरो स्प्लैंडर के लिए बने इलेक्ट्रिक किटा को 35,000 रुपये शुरुआती कीमत पर बेच रही है जिसमें आपको बैटरी पैक नहीं मिलता है. बैटरी पैक के साथ इस इलेक्ट्रिक कन्वर्जन किट की कीमत 95,000 रुपये है.
Credit: GoGoA1
ये इलेक्ट्रिक कन्वर्जन किट पूरी तरह लीगल है और अपनी पुरानी या नई बाइक को इलेक्ट्रिक में बदलने पर आप इसका इंश्योरेंस भी करा सकते हैं और दुर्घटना होने पर इसका क्लेम भी आसानी से मिल जाएगा.
Credit: GoGoA1
गोगो ए1 द्वारा तैयार इस इलेक्ट्रिक कन्वर्जन किट में ग्राहकों को 2 किलोवाट इलेक्ट्रिक मोटर मिली है जो 3.94 किलोवाट ताकत बनाती है. इसके अलावा यहां 2.8 किलोवाट-आर बैटरी पैक मिला है जो पिछले पहिये को ताकत देता है.
Credit: GoGoA1
खबर में दिखाया गया इलेक्ट्रिक कन्वर्जन किट सिर्फ हीरो स्प्लैंडर के लिए है और 1997 के बाद वाले सभी मॉडल्स के साथ ये किट लगाया जा सकता है.
Credit: GoGoA1
Thanks For Reading!
Find out More