Mar 9, 2023
बीएमडब्ल्यू ने हाल में छोटे साइज की इस इलेक्ट्रिक कार से पर्दा हटाया है और ये मिनी ब्रांड की पहली इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर होगी. कूपर और कंट्रीमैन से अलग इस मॉडल का सिर्फ इलेक्ट्रिक अवतार मार्केट में लाया जाएगा.
Credit: MINI
नई मिनी एसमैन इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर का केबिन बहुत रंगीन है और इसे भड़कीले अंदाज में कंपनी ने तैयार किया है. कंपनी नई मिनी एसमैन को दो वेरिएंट्स ई और एसई में उपलब्ध कराने वाली है.
Credit: MINI
साइज में छोटी होने के बावजूद इसका केबिन काफी जगह के साथ आता है और अगले यात्रियों को बैठने में कोई परेशानी नहीं होती. टॉप मॉडल एसई के साथ बड़ा बैटरी पैक मिलेगा जो सिंगल चार्ज में 400 किमी तक रेंज देगा.
Credit: MINI
इस ईवी की छत को नेक्स्ट लेवल का रूफरैक दिया गया है जो अमेरिका के झंडे यानी यूनियन जैक की तर्ज पर बनाया गया है. इस कार के साथ 40 किलोवाट-आर बैटरी पैक लगाया जाने वाला है.
Credit: MINI
कार के केबिन में सबसे आकर्षक फीचर इसका गोल टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम है जो इंटीरियर के लुक में चार चांद लगाता है. मिनी एसमैन का बेस मॉडल ई होगा जो सिंगल चार्ज में 300 किमी तक रेंज देगा
Credit: MINI
नई मिनी एसमैन का केबिन बिना किसी ताम-झाम वाला है और यहां आपको टचस्क्रीन के अलावा कुछ बटने मिलती हैं. इसके अंदर घुसते ही आपको साफ-सुथरा केबिन नजर आता है जो काफी हाइटेक भी है.
Credit: MINI
अगले हिस्से में शानदार एलईडी लाइट्स का इस्तेमाल किया गया है जो इसके लुक को और भी ज्यादा निखारती हैं. आगे से इलेक्ट्रिक कार को देखेंगे तो इसकी ग्रिल नदारद है और इसकी जगह पर एसमैन लिखा गया है.
Credit: MINI
Thanks For Reading!
Find out More