Mar 11, 2023

कितनी है शुरुआती कीमत

Anshuman Sakalley

पूरी तरह पैसा वसूल बाइक

दिखने में नई हीरो स्प्लैंडर 125 एक्सटेक बहुत जोरदार है और इसकी कीमत में ये पूरी तरह पैसा वसूल बाइक बनकर सामने आई है.

Credit: Twitter/Hero-MotoCorp

कितना दमदार है इंजन

हीरो ने नई स्प्लैंडर 125 एक्सटेक के साथ 124.7 सीसी का इंजन दिया है जो 10.7 बीएचपी ताकत और 10.6 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है. कंपनी ने बाइक में लगे इस इंजन को 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस किया है.

Credit: Twitter/Hero-MotoCorp

एक लीटर में कितना चलेगी

एक लीटर पेट्रोल में नई बाइक 68 किमी तक चलाई जा सकती है. तो अगर आप बेसिक बाइक से हटके फीचर्स में दिलचस्पी रखते हैं तो ये आपके लिए एक जोरदार विकल्प है.

Credit: Twitter/Hero-MotoCorp

अच्छी क्वालिटी के सस्पेंशन

हीरो मोटोकॉर्प ने नई बाइक को पावर, माइलेज और कम्फर्ट के मामले में धाकड़ कॉम्बिनेशन दिया है. आरामदायक यात्रा के लिए यहां अच्छी क्वालिटी के सस्पेंशन भी मिले हैं.

Credit: Twitter/Hero-MotoCorp

कितने जोरदार हैं बाइक के फीचर्स

नई हीरो स्प्लैंडर 125 एक्सटेक के साथ कंपनी ने खूब सारे एडवांस फीचर्स दिए हैं जिनमें पूरी तरह डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, एक्सटेक सूट के साथ कनेक्टिविटी फीचर्स और ब्लूटूथ पेयरिंग, कॉल और एसएमएस अलर्ट शामिल हैं.

Credit: Twitter/Hero-MotoCorp

अगले पहिये में मिला डिस्क ब्रेक

बाइक को एलईडी हेडलैंप, एलईडी पोजिशन लैंप, 5-इंच टीएफटी पैनल के साथ जीपीएस जैसे फीचर्स भी मिले हैं. इसके अगले पहिये में डिस्क ब्रेक दिया गया है और पिछला पहिया ड्रम ब्रेक के साथ आया है.

Credit: Twitter/Hero-MotoCorp

फुल पैसा वसूल है नई स्प्लैंडर

लुक से लेकर स्टाइल और फीचर्स से लेकर माइलेज तक, सभी मामलों में नई हीरो किफायत पसंद बाइकर्स के लिए एक जोरदार विकल्प बनकर आई है. ये अब तक की सबसे एडवांस स्प्लैंडर कही जा सकती है.

Credit: Twitter/Hero-MotoCorp

Thanks For Reading!

Next: जानलेवा दिखती है उर्फी जावेद की नई Jeep Meridian