Mar 11, 2023

उर्फी ने जीप मेरिडियन खरीदी

Anshuman Sakalley

केबिन में फीचर्स की भरमार

जीप मेरिडियन असल में कम्पास का 7-सीटर वेरिएंट है जिसे दिखने में कुछ अलग बनाया गया है, इसके अलावा एसयूवी के केबिन में भी प्रीमियम फीचर्स की भरमार ग्राहकों को मिलेगी.

Credit: Instagram/Uorfi-Javed-Jeep

ऑफ-रोडिंग का जोरदार विकल्प

ये प्रीमियम इंटीरियर एसयूवी के मॉडर्न अंदाज को भी दिखाता है. ऑफ-रोडिंग पसंद है तो ये सबसे जोरदार विकल्पों में एक बनती है और किसी भी तरह की सड़क पर भागने से ये नहीं हिचकिचाती.

Credit: Instagram/Uorfi-Javed-Jeep

कितना दमदार है गाड़ी का इंजन

उर्फी जावेद ने जो एसयूवी खरीदी है उसके साथ 2.0-लीटर टर्बो डीजल इंजन मिलता है. ये इंजन 170 पीएस ताकत और 350 न्यूटन मीटर टॉर्क जनरेट करता है.

Credit: Instagram/Uorfi-Javed-Jeep

किसी रास्ते से नहीं घबराती

कंपनी ने इसके साथ 6-स्पीड मैनुअल और 9-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांमिशन का विकल्प दिया है. यहां 4 व्हील ड्राइव सिस्टम भी मिलता है जो इसे चलने में मक्खन बनाता है चाहे पहाड़ी रास्ता क्यों ना हो.

Credit: Instagram/Uorfi-Javed-Jeep

कितनी है एसयूवी की कीमत

नई मेरिडियन की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 30.10 लाख रुपये है जो टॉप मॉडल के लिए 37.15 लाख रुपये तक जाती है.

Credit: Instagram/Uorfi-Javed-Jeep

31 मार्च तक खास कीमत पर उपलब्ध

जीप ने 31 मार्च तक मेरिडियन पर खास कीमत लागू की है जो कुछ दिनों के लिए ग्राहकों को फायदा पहुंचाएगी. फिलहाल जीप मेरिडियल एसयूवी की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 27.75 लाख रुपये हो गई है.

Credit: Instagram/Uorfi-Javed-Jeep

डैशबोर्ड दिखता है बहुत प्रीमियम

जीप इंडिया ने नई एसयूवी के केबिन में खूब सारे फीचर्स दिए हैं जिनमें 10.1-इंच का टचस्क्रीन डिस्प्ले भी शामिल है. इसे मिलाकर नई मेरिडियन का डैशबोर्ड काफी आकर्षक लेवल पर पहुंचता है.

Credit: Instagram/Uorfi-Javed-Jeep

Thanks For Reading!

Next: Royal Enfield को टक्कर देने आई सबसे सस्ती Harley-Davidson