Oct 22, 2023
रात के समय ड्राइविंग करना दिन के मुकाबले थोड़ा कठिन होता है, ऐसे में आपको पता होना चाहिए हेडलाइट्स का कैसे सही इस्तेमाल करना है।
Credit: Twitter
अंधेरे में किसी भी गाड़ी को रास्ता सिर्फ उसकी हेडलाइट्स से ही दूर-दूर तक दिखाई देता है। ये मददगार होता है।
Credit: Twitter
रात में सिंगल लेन पर गाड़ी चलाते समय लो बीम लाइट का ही इस्तेमाल करें। ये सामने वाले के लिए सुविधाजनक होता है।
Credit: Twitter
सिंगल लेन सड़क पर सामने से आ रहे वाहन का चालक आपकी गाड़ी को ठीक से देख सके इसके लिए लो बीम पर रखें।
Credit: Twitter
लेकिन हाईवे पर गाड़ी चलाते समय हाई-बीम लाइट का प्रयोग करें। हालांकि शहरी इलाके में इसे डिपर पर ही रखना चाहिए।
Credit: Twitter
गाड़ी के हेडलाइट को 2-4 बार अपर-डिपर करें, ये पासिंग का इशारा होता है जिससे अगले वाहन को इसका पता लग जाता है।
Credit: Twitter
विंडशील्ड को कभी भी गंदा न रखें, दूसरी गाड़ियों के हेडलैंप गंदे विंडस्क्रीन में विजन को और भी बिगाड़ देते हैं।
Credit: Twitter
Thanks For Reading!
Find out More