Oct 22, 2023

रात में ऐसे इस्तेमाल करेंगे कार की हेडलाइट तो दिन जैसी लगेगी ड्राइविंग

Anshuman Sakalley

रात में ड्राइविंग

रात के समय ड्राइविंग करना दिन के मुकाबले थोड़ा कठिन होता है, ऐसे में आपको पता होना चाहिए हेडलाइट्स का कैसे सही इस्तेमाल करना है।

Credit: Twitter

Mahindra Thar RWD Waiting

हेडलाइट्स का सहारा

अंधेरे में किसी भी गाड़ी को रास्ता सिर्फ उसकी हेडलाइट्स से ही दूर-दूर तक दिखाई देता है। ये मददगार होता है।

Credit: Twitter

Maruti Jimny Huge Discount

लो-बीम

रात में सिंगल लेन पर गाड़ी चलाते समय लो बीम लाइट का ही इस्तेमाल करें। ये सामने वाले के लिए सुविधाजनक होता है।

Credit: Twitter

लो-बीम ही क्यों?

सिंगल लेन सड़क पर सामने से आ रहे वाहन का चालक आपकी गाड़ी को ठीक से देख सके इसके लिए लो बीम पर रखें।

Credit: Twitter

यहां करें हाइ-बीम

लेकिन हाईवे पर गाड़ी चलाते समय हाई-बीम लाइट का प्रयोग करें। हालांकि शहरी इलाके में इसे डिपर पर ही रखना चाहिए।

Credit: Twitter

पासिंग लाइट का उपयोग करें

गाड़ी के हेडलाइट को 2-4 बार अपर-डिपर करें, ये पासिंग का इशारा होता है जिससे अगले वाहन को इसका पता लग जाता है।

Credit: Twitter

सफाई जरूरी

विंडशील्ड को कभी भी गंदा न रखें, दूसरी गाड़ियों के हेडलैंप गंदे विंडस्क्रीन में विजन को और भी बिगाड़ देते हैं।

Credit: Twitter

Thanks For Reading!

Next: टेक्निकल गुरूजी की कारें देख हक्के-बक्के रह जाएंगे, यकीन करना मुश्किल