Oct 22, 2023

टेक्निकल गुरूजी की कारें देख हक्के-बक्के रह जाएंगे, यकीन करना मुश्किल

Anshuman Sakalley

कुछ कारें भारत में, बाकी दुबई में

टेक्निकल गुरूजी के पास कारों का दमदार कलेक्शन है और भारत में कुछ कारें छोड़कर इनकी बाकी कारें दुबई में हैं।

Credit: Twitter

Maruti Jimny 1 Lakh Discount

मर्सिडीज-बेंज जी63 एएमजी

मर्सिडीज की धाकड़ एसयूवी जी63 एएमजी गौरव के लग्जरी कलेक्शन का हिस्सा है।

Credit: Twitter

Mahindra Thar RWD Waiting

मैक्लेरेन जीटी

तूफारी रफ्तार वाली कारों के लिए मशहूर मैक्लेरेन ब्रांड का जीटी मॉडल इनके गैराज में शामिल है।

Credit: Twitter

महिंद्रा थार

लग्जरी कारों के बीच भारतीय कंपनी महिंद्रा की दमदार थार एसयूवी भी गौरव चौधरी के कलेक्शन का हिस्सा है।

Credit: Twitter

रोल्स रॉयस घोस्ट

अमीरों के बीच स्टेटस सिंबल बनी हुई रॉल्स रॉयस की घोस्ट ने इस लग्जरी गैराज में अपनी जगह बनाई है।

Credit: Twitter

पॉर्श पैनामेरा

पॉर्श की दमदार और खूबसूरत पैनामेरा क्रॉसओवर भी गौरव ने अपने कलेक्शन में शामिल की है।

Credit: Twitter

रेंज रोवर एसवी ऑटोबायोग्राफी

टेक्निकल गुरूजी के पास रेंज रोवर एसवी ऑटोबायोग्राफी भी है जो काफी पावरफुल एसयूवी है।

Credit: Twitter

ऑडी ए6

गौरव चौधरी के तगड़े कार कलेक्शन में ऑडी ए6 भी शामिल है जो फीचर्स से लोडेड लग्जरी सेडान है।

Credit: Twitter

बीएमडब्ल्यू 7 सीरीज

इनके कार गैराज में बीएमडब्ल्यू 7 सीरीज भी अपनी जगह बना चुकी है, ये नेक्स्ट लेवल बीएमडब्ल्यू है।

Credit: Twitter

मर्सिडीज-बेंज जीएलएस

मर्सिडीज की जीएसएल एसयूवी को भारत में खूब पसंद किया जाता है और इनमें से एक गौरव चौधरी भी हैं।

Credit: Twitter

Thanks For Reading!

Next: ऐसे करेंगे क्लच और ब्रेक का इस्तेमाल तो लंबे चूने से बचे रहेंगे आप