Mar 30, 2024
हर्ष लिम्बाचिया टेलीविजन होस्ट और लेखक हैं। हर्ष को उनके मजाकिया अंदाज और कॉमेडी सर्कस के लेखन के लिए जाना जाता है।
Credit: Times-Now-Digital
हर्ष ने हाल ही में 1.5 करोड़ रुपये की कीमत वाली एक नई लग्जरी कार खरीदी है और इस वक्त चर्चा का हिस्सा बने हुए हैं।
Credit: Times-Now-Digital
हर्ष ने हाल ही में मर्सिडीज बेंज की लग्जरी SUV, GLS खरीदी है जिसकी कीमत 1 करोड़ 51 लाख रुपये है।
Credit: Times-Now-Digital
मर्सिडीज बेंज GLS में आपको सभी लग्जरी फीचर्स मिलते हैं और यह दुनिया की सबसे लग्जरी SUVs में से एक है।
Credit: Times-Now-Digital
रिपोर्ट्स के अनुसार हर्ष के गैराज में पहले से ही एक रेंज रोवर SUV मौजूद है जिसकी कीमत लगभग 3 करोड़ रुपये है।
Credit: Times-Now-Digital
रिपोर्ट्स की मानें तो हर्ष के गैराज में BMW की 5 सीरीज कार भी मौजूद है। इसकी कीमत 75 लाख रुपये है।
Credit: Times-Now-Digital
भारती भी पीछे नहीं हैं और उनके पास ऑडी की 5 सीटर लग्जरी SUV, Q5 मौजूद है, जिसकी कीमत 71 लाख रुपये है।
Credit: Times-Now-Digital
भारती सिंह के पास BMW की 7 सीटर लग्जरी कार X7 भी है जिसकी कीमत लगभग 1.2 करोड़ रुपये है।
Credit: Times-Now-Digital
Thanks For Reading!
Find out More