Mar 30, 2024

​हर्ष लिम्बाचिया ने खरीदी 1.5 करोड़ की लग्जरी कार, देखकर भारती हो जाएंगी खुश

Pawan Mishra

हर्ष लिम्बाचिया

हर्ष लिम्बाचिया टेलीविजन होस्ट और लेखक हैं। हर्ष को उनके मजाकिया अंदाज और कॉमेडी सर्कस के लेखन के लिए जाना जाता है।

Credit: Times-Now-Digital

नई कार

हर्ष ने हाल ही में 1.5 करोड़ रुपये की कीमत वाली एक नई लग्जरी कार खरीदी है और इस वक्त चर्चा का हिस्सा बने हुए हैं।

Credit: Times-Now-Digital

मर्सिडीज बेंज GLS

हर्ष ने हाल ही में मर्सिडीज बेंज की लग्जरी SUV, GLS खरीदी है जिसकी कीमत 1 करोड़ 51 लाख रुपये है।

Credit: Times-Now-Digital

लग्जरी से फुल

मर्सिडीज बेंज GLS में आपको सभी लग्जरी फीचर्स मिलते हैं और यह दुनिया की सबसे लग्जरी SUVs में से एक है।

Credit: Times-Now-Digital

SUVs का शौक

रिपोर्ट्स के अनुसार हर्ष के गैराज में पहले से ही एक रेंज रोवर SUV मौजूद है जिसकी कीमत लगभग 3 करोड़ रुपये है।

Credit: Times-Now-Digital

BMW भी है

रिपोर्ट्स की मानें तो हर्ष के गैराज में BMW की 5 सीरीज कार भी मौजूद है। इसकी कीमत 75 लाख रुपये है।

Credit: Times-Now-Digital

​भारती भी नहीं पीछे

भारती भी पीछे नहीं हैं और उनके पास ऑडी की 5 सीटर लग्जरी SUV, Q5 मौजूद है, जिसकी कीमत 71 लाख रुपये है।

Credit: Times-Now-Digital

​BMW X7

भारती सिंह के पास BMW की 7 सीटर लग्जरी कार X7 भी है जिसकी कीमत लगभग 1.2 करोड़ रुपये है।

Credit: Times-Now-Digital

Thanks For Reading!

Next: सिर्फ 786 नंबर वाली कारों से चलते थे मुख्तार अंसारी, होश उड़ाने वाला कलेक्शन