Mar 29, 2024

सिर्फ 786 नंबर वाली कारों से चलते थे मुख्तार अंसारी, होश उड़ाने वाला कलेक्शन

Anshuman Sakalley

मुख्तार अंसारी

उत्तर प्रदेश की बांदा जेल में माफिया मुख्तार अंसारी की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई है। इनके पास 786 रजिस्ट्रेशन नंबर वाली कारों का शानदार कलेक्शन था।

Credit: BCCL

Mahindra Thar 5 Door

बीएमडब्ल्यू

मुख्तार के आलीशान कलेक्शन में बीएमडब्ल्यू लग्जरी कार शामिल है जिसका नंबर 786 है। ये आरामदायक केबिन वाली दमदार गाड़ी है।

Credit: BCCL

Royal Enfield Bullet 650

ऑडी

मुख्तार के पास लगभग सभी गाड़ियां इस रजिस्ट्रेशन नंबर वाली हैं। इनके कार कलेक्शन में ऑडी भी शामिल है जो महंगी लग्जरी कार है।

Credit: BCCL

फोर्ड एंडेवर

फोर्ड की ये धाकड़ एसयूवी भी इनके कार कलेक्शन का हिस्सा है। ये दमदार एसयूवी 786 नंबर वाली है और दमदार इंजन से लोडेड है।

Credit: BCCL

मित्सुबिशि पजेरो

मित्सुबिशि पजेरो का एक समय डंका बजता था, अब ये धाकड़ एसयूवी कम देखने को मिलती है। मुख्तार के कलेक्शन में ये कार मौजूद है।

Credit: BCCL

टाटा सफारी

मुख्तार अंसारी के पास 786 नंबर की टाटा सफारी ऑफरोडर भी थी। ये एसयूवी आज भी भारतीय ग्राहकों की फेवरेट कारों में एक बनी हुई है।

Credit: BCCL

मारुति जिप्सी

मुख्तार के कार कलेक्शन में दमदार ऑफरोडर मारुति जिप्सी भी शामिल है। ये भारतीय मार्केट में बेहद पसंद की गई जिसकी वापसी भी हुई है।

Credit: BCCL

बुलेट और जीप

अपने गिरोह के साथ इन्हें कई बार बुलेट चलाते और जीप से शिकार पर जाते भी देखा गया है। मुख्तार अपने पीछे बड़ा कार कलेक्शन छोड़ गए हैं।

Credit: BCCL

Thanks For Reading!

Next: सिर्फ कार कलेक्शन में पापा को टक्कर देती हैं सोनम कपूर, देखें लग्जरी गैराज