Sep 26, 2023
भारत में एक से एक पॉपुलर यूट्यूबर हैं। इनमें आशीष चंचलानी, भुवम बाम और हर्ष बेनीवाल शामिल हैं
Credit: BCCL
आप भी इनके नाम से वाकिफ होंगे। यूट्यूब से करोड़ों कमाने वाले ये यूट्यूबर रॉयल लाइफ जीते हैं
Credit: BCCL
आशीष चंचलानी, भुवम बाम और हर्ष बेनीवाल के बीच एक चीज कॉमन है। ये तीनों एक ही बाइक पसंद करते हैं
Credit: BCCL
तीनों के पास रॉयल एनफील्ड की बाइक है। भुवम बाम और हर्ष बेनीवाल दोनों के पास रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 है
Credit: iStock
रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 की शुरुआती कीमत 1.93 लाख रु है। इसमें 349.34 सीसी एयर-कूल्ड इंजन दिया गया है
Credit: iStock
वहीं आशीष चंचलानी के पास रॉयल एनफील्ड थंडरबर्ड है, जिसमें 346cc सिंगल सिलेंडर इंजन है
Credit: BCCL
रॉयल एनफील्ड थंडरबर्ड की कीमत करीब 1.5 लाख रु है। इस बाइक की टॉप स्पीड 113 किमी प्रति घंटे की है
Credit: BCCL
भुवन बाम के यूट्यूब चैनल BB Ki Vines के 2.63 करोड़ और Harsh Beniwal के 1.55 करोड़ सब्सक्राइबर्स हैं
Credit: Twitter
आशीष चंचलानी के इन तीनों में सबसे अधिक करीब 3 करोड़ सब्सक्राइबर्स हैं। उनके चैनल का नाम है Ashish Chanchlani Vines
Credit: Twitter
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स