Mar 10, 2023

सबसे सस्ती हार्ली का रॉयल एनफील्ड से पंगा

Anshuman Sakalley

एक्सेसरी जोदार है नई एक्स350 की

प्रोडक्शन मॉडल से पहले इस मोटरसाइकिल के साथ नया साइड बॉडी गार्ड दिया गया है. ये गार्ड बाइक को ना सिर्फ गिरने से बचाता है, बल्कि राइडर के घुटनो को भी सुरक्षित रखता है.

Credit: Harley-Davidson

स्टाइल और डिजाइन में जोरदार

हार्ली-डेविडसन ने नई एक्स350 को स्टाइल और डिजाइन में जोरदार बनाया है और कम कीमत रखने के एवज में कोई समझौता इसके लुक के साथ नहीं किया गया है. ये बाइक वाकई काफी आकर्षक दिख रही है.

Credit: Harley-Davidson

दमदार है नई बाइक का इंजन

कंपनी ने बाइक के साथ 353 सीसी का लिक्विड-कूल्ड, पैरेलल ट्विन इंजन लगाया है जो 36.7 पीएस ताकत और 31 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है. इसके साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स कंपनी ने उपलब्ध कराया है.

Credit: Harley-Davidson

प्रोडक्शन मॉडल के साथ विकल्प

अब तक ये बात साफ नहीं हो पाई है कि कॉन्सेप्ट मॉडल के इतर कंपनी ने नई एक्स350 के साथ ये साइड बॉडी गार्ड दिया है या नहीं. कयास लगाए जा रहे हैं कि विकल्प में ये पुर्जा ग्राहकों को मिल सकता है.

Credit: Harley-Davidson

गिरेगी बाइक तो भी नुकसान नहीं

हार्ली-डेविडसन एक्स350 के साथ कंपनी ने जो साइड बॉडी गार्ड दिया है वो बहुत कारगर एक्सेसरी नए राइडर्स के लिए साबित होने वाली है. ये लगा हो तो बाइक के गिरने पर भी उसे कोई नुकसान नहीं होता है.

Credit: Harley-Davidson

हर एंगल से जोरदार लुक वाली बाइक

हार्ली की नई एक्स350 बाइक का मुकाबला रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 से होने वाला है और ये बाइक दिखने में मुकाबले के लायक भी है. इसकी कीमत भारतीय करंगी में करीब 4 लाख रुपये होती है.

Credit: Harley-Davidson

क्या भारत आएगी ये नई मोटरसाइकिल

हार्ली-डेविडसन भारत में व्यापार बंर कर चुकी है, हालांकि कंपनी अब भी हीरो मोटोकॉर्प के साथ मिलकर देश में अपनी बाइक्स बेच रही है. हार्ली और हीरो दोनों सस्ती बाइक्स पर काम कर रही हैं, ऐसे में ये बाइक भारत आ सकती है.

Credit: Harley-Davidson

क्या भारत आएगी ये नई मोटरसाइकिल

हार्ली-डेविडसन भारत में व्यापार बंर कर चुकी है, हालांकि कंपनी अब भी हीरो मोटोकॉर्प के साथ मिलकर देश में अपनी बाइक्स बेच रही है. हार्ली और हीरो दोनों सस्ती बाइक्स पर काम कर रही हैं, ऐसे में ये बाइक भारत आ सकती है.

Credit: Harley-Davidson

Thanks For Reading!

Next: पुरानी Hero Splendor को बनाएं इलेक्ट्रिक, महंगे पेट्रोल को करें नमस्ते