Jul 26, 2024

​नीरज चोपड़ा के पास हैं ये दमदार कारें, देखिये गोल्डन बॉय का गोल्डन गैराज

Pawan Mishra

नीरज चोपड़ा​

नीरज चोपड़ा भारत के जाने-माने एथलीट हैं और उन्हें गोल्डन बॉय के रूप में जाना जाता है।

Credit: Times-Now-Digital

​नीरज चोपड़ा का रिकॉर्ड

नीरज चोपड़ा का बेस्ट रिकॉर्ड 89.94 मीटर है और इस बार ओलंपिक में भी नीरज से काफी उम्मीदें हैं।

Credit: Times-Now-Digital

जबरदस्त है कार कलेक्शन

आज हम आपको गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा की गोल्डन कार और बाइक कलेक्शन के बारे में बताने जा रहे हैं।

Credit: Times-Now-Digital

​पहली बाइक

नीरज चोपड़ा ने पहली बाइक के रूप में बजाज की पल्सर 220F बाइक खरीदी थी।

Credit: Times-Now-Digital

हार्ले डेविडसन

हार्ले डेविडसन 1200 रोडस्टर भी नीरज के गैराज का हिस्सा है और नीरज को बाइक्स का बहुत शौक है।

Credit: Times-Now-Digital

​महिंद्रा थार

महिंद्रा थार की पुरानी जनरेशन वाली कार भी नीरज के गैराज का हिस्सा है।

Credit: Times-Now-Digital

​रेंज रोवर

नीरज चोपड़ा के पास रेंज रोवर वेलार भी है जिसकी कीमत लगभग 90 लाख रुपये है।

Credit: Times-Now-Digital

महिंद्रा XUV700​

आनंद महिंद्रा ने XUV700 का जैवलीन गोल्ड एडिशन सिर्फ नीरज के लिए बनवाकर उन्हें गिफ्ट किया था।

Credit: Times-Now-Digital

Thanks For Reading!

Next: विक्की कौशल Vs राघव जुयाल, किसका कार कलेक्शन करेगा ‘किल’