Jul 26, 2024

​विक्की कौशल Vs राघव जुयाल, किसका कार कलेक्शन करेगा ‘किल’

Pawan Mishra

विक्की कौशल की रेंज रोवर​

विक्की कौशल के पास लैंड रोवर की रेंज रोवर ऑटोबायोग्राफी कार है जिसकी कीमत 5 करोड़ रुपये है।

Credit: Times-Now-Digital

राघव की BMW​

राघव जुयाल के पास BMW की दमदार SUV X5 मौजूद है और इसकी कीमत 1 करोड़ रुपये है।

Credit: Times-Now-Digital

विक्की की मर्सिडीज​

विक्की कौशल के पास मर्सिडीज की GLE SUV मौजूद है जिसकी कीमत लगभग 1.25 करोड़ रुपये है।

Credit: Times-Now-Digital

​राघव की सफारी स्टॉर्म

राघव के पास टाटा की सफारी स्टॉर्म मौजूद है जो SUV सेगमेंट में काफी पॉपुलर है।

Credit: Times-Now-Digital

​विक्की की BMW

विक्की के पास BMW की GT5 कार है जिसकी कीमत लगभग 90 लाख रुपये है।

Credit: Times-Now-Digital

​राघव की फॉर्च्यूनर

राघव के पास टोयोटा की पावरफुल SUV फॉर्च्यूनर मौजूद है जिसकी कीमत लग्बह्ग 45 लाख रुपये है।

Credit: Times-Now-Digital

​विक्की की ऑडी

विक्की के पास ऑडी की 7 सीटर कार Q7 भी है जिसकी कीमत 96 लाख रुपये है।

Credit: Times-Now-Digital

​राघव की जिप्सी

राघव के पास मारूती की जिप्सी है और उन्होंने इस कार को खास तौर पर ऑफ रोड के लिए मॉडिफाई भी करवाया है।

Credit: Times-Now-Digital

Thanks For Reading!

Next: अब पंगा लिया तो इन कॉम्बैट वाहनों को देखकर ही कांप जाएगा पाक