Aug 1, 2023
रेमंड कंपनी के चेयरमैन गौतम सिंघानिया के बिजनेस और उनके 40 मंजिला घर के बारे में बहुत सुना होगा पर उनके कार कलेक्शन के बारे में आप शायद ही जानते होंगे।
Credit: InstagramGautamsinghania99
इस फेरारी कार को गौतम ने सिंघानिया ने 2014 में खरीदा था जब उन्होंने अबु धाबी में होने वाली फेरारी चैलेंज में भाग लिया था। जिसमें उन्होंने जीत भी हासिल की थी।
Credit: InstagramGautamsinghania99
फेरारी 458 स्पेशल कार 600 हॉर्स पावर वाली एक दमदार रेसिंग कार है जो सिर्फ तीन सेकेंड में 0 से 60 माइल प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेती है। इस कार की कीमत की बात करें तो ये लगभग 1.9 करोड़ रुपये में आती है
Credit: InstagramGautamsinghania99
ये कार 4.0-लीटर इंजन, V8 टर्बो पेट्रोल मोटर पर चलती है। इसमें710 bhp की पावर जनरेट होती हैं। 770 Nm का पीक टॉर्क जनरेट होता है। यह कार महज 2.8 सेकंड में 0-100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है।
Credit: InstagramGautamsinghania99
सिंघानिया का फेरारी प्रेम जग जाहिर है। शौकीन कार प्रेमी अक्सर फेरारी चैलेंज में भाग लेते है। 3.4-लीटर वी8 इंजन पर चलता है, यह अधिकतम 315 बीएचपी पीएफ पावर और 324 एनएम पीक टॉर्क का आउटपुट देता है।
Credit: InstagramGautamsinghania99
कार में 5204 सीसी का पेट्रोल इंजन है और यह ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन विकल्प के साथ भी आती है। गैलार्डो 2 सीटर है जो अधिकतम 550bhp की पावर और 540Nm का पीक टॉर्क पैदा करता है।
Credit: InstagramGautamsinghania99
गौतम सिंघानिया के कार कलेक्शन में ये एक कार उनको बेहद प्रिय है क्योंकि ये एक पावरफुल इंजन से लैस सुपर स्पीड कार है और गौतम को तेज गति की कार खासी पसंद आती हैं। इस कार की कीमत लगभग 1.1 करोड़ रुपये है।
Credit: InstagramGautamsinghania99
गौतम सिंघानिया के कार कलेक्शन में उनकी अगली कार है लेम्बोर्गिनी की एवेंटाडोर एस वी एक सुपर कार है ये स्पोर्ट्स कार 0 सेकेंड में ही 62 से 2.8 माइल की स्पीड हासिल कर सकती है। इसकी कीमत करीब 2.4 करोड़ रुपये में उपलब्ध है।
Credit: InstagramGautamsinghania99
Thanks For Reading!
Find out More