Jul 4, 2023

बेहिसाब दौलत वाले गौतम अडानी का बेशकीमती कार कलेक्शन देख होगी जलन

Anshuman Sakalley

रोल्स रॉयस घोस्ट

गौतम अडानी के पास बहुत सी शानदार कारें मौजूद हैं जिनमें शामिल रोल्स रॉयस घोस्ट बहुत खूबसूरत है।

Credit: Twitter

रॉयल लोगों की पसंद

रोल्स रॉयस घोस्ट लग्जारी कारों में भी पहले पायदान पर आने वाली कारों में शामिल है जिनकी कीमत भी तगड़ी होती है।

Credit: Twitter

फरारी केलिफोर्निया

दुनिया भर की कुछ सबसे खूबसूरत स्पोर्ट्स कारों में फरारी केलिफोर्निया की गिनती भी होती है।

Credit: Twitter

खूबसूरत के साथ दमदार

गौतम अडानी के कार कलेक्शन में शामिल फरारी की ये कार सुंदर के साथ बहुत दमदार भी है।

Credit: Twitter

लैंड रोवर रेंज रोवर

गौतम अडानी के लग्जरी कार गैराज में लैंड रोवर की रेंज रोवर एसयूवी ने भी अपनी जगह बनाई है।

Credit: Twitter

बीएमडब्ल्यू 7 सीरीज

बीएमडब्ल्यू की सबसे लग्जरी कार 7 सीरीज भी गौतम अडानी के शानदार कार कलेक्श का हिस्सा है।

Credit: Twitter

टोयोटा वेलफायर

करीब 1 करोड़ रुपये कीमत वाली टोयोटा की आलीशान कार वेलफायर भी गौतम अडानी को काफी पसंद है।

Credit: Twitter

ऑडी क्यू7 एसयूवी

ऑडी की लग्जार एसयूवी क्यू7 ने भी गौतम अडानी के आलीशान कार गैराज में जगह सुनिश्चित की है।

Credit: Twitter

Thanks For Reading!

Next: इस देसी इलेक्ट्रिक ट्रक को देख भूल जाएंगे टेस्ला-मर्सिडीज, मिला धांसू लुक