Jul 3, 2023

इस देसी इलेक्ट्रिक ट्रक को देख भूल जाएंगे टेस्ला-मर्सिडीज, मिला धांसू लुक

Anshuman Sakalley

हेवी ड्यूटी इलेक्ट्रिक ट्रक

ट्रेसा मोटर्स ने फ्ल्यूक्स350 प्लेटफॉर्म पर इस हेवी ड्यूटी इलेक्ट्रिक ट्रक को तैयार किया है।

Credit: Times-Now-Digital

बूंद भर डीजल नहीं पीता

भारत में 28 लाख से ज्यादा ट्रक्स हैं जो 60 फीसदी ईंधन जलाते हैं, ये ट्रक बूंद भर डीजल नहीं पीता।

Credit: Times-Now-Digital

200 से ज्यादा ट्रक बनाए

ट्रेसा मोटर्स के फाउंडर और सीईओ रोहन श्रवण ने कहा हम अब तक 200 से ज्यादा ट्रक्स बना चुके हैं।

Credit: Times-Now-Digital

4 देशों में करते हैं बिजनेस

ट्रेसा मोटर्स 4 देशों में अपने वाहन बेचती है, भारत के साथ जर्मनी, यूएस और जापान में ये कंपनी बिजनेस करती है।

Credit: Times-Now-Digital

दिखने में जबरदस्त ट्रक

लुक और स्टाइल में ये ट्रक इतना जोरदार है कि इसे देखने के बाद आप टेस्ला-मर्सिडीज को भूल जाएंगे।

Credit: Times-Now-Digital

पहले असली नहीं लगेगा

पहले इस ट्रक को देखने पर एआई से बनाया कोई फोटो लगता है, बाद में इसकी असलियत पर यकीन होता है।

Credit: Times-Now-Digital

दरवाजा भी है अनोखा

इस इलेक्ट्रिक ट्रक का दरवाजा बाकियों से अलग है और किसी बुलेटप्रूफ ट्रक जैसा लगता है।

Credit: Times-Now-Digital

हाइटेक स्टाइल और डिजाइन

स्टाइल और डिजाइन पर नजर डालें तो ये भविष्य की कल्पना को सच करने वाला वाहन दिखाई पड़ता है।

Credit: Times-Now-Digital

Thanks For Reading!

Next: इस खूबसूरत कार से चलती हैं सारा तेंदुलकर, हॉटनेस में दोनों ही हैं बराबर