May 16, 2024
ज्योतिरादित्य सिंधिया के पास BMW इसेटा 1960 विंटेज कार है। यह तीन पहियों वाली कार है जिसका दरवाजा सामने की तरफ खुलता है।
Credit: Times-Now-Digital
ज्योतिरादित्य सिंधिया के पास दमदार रेंज रोवर SUV भी शामिल है और वह अक्सर इस कार के साथ नजर आते हैं।
Credit: Times-Now-Digital
BMW इसेटा और रेंज रोवर के साथ ही ज्योतिरादित्य सिंधिया के गैराज में टाटा सफारी कार भी शामिल है।
Credit: Times-Now-Digital
महानार्यमन सिंधिया, ज्योतिरादित्य सिंधिया के बेटे हैं और अक्सर रेंज रोवर कार में सफर करते नजर आते हैं।
Credit: Times-Now-Digital
ज्योतिरादित्य सिंधिया की बुआ यशोधरा राजे के पास 2 जीप कारें मौजूद हैं। इनमें से एक मर्सडीज की जीप है।
Credit: Times-Now-Digital
ज्योतिरादित्य सिंधिया के भाई दुष्यंत सिंह के पास 5 रोल्स रॉयस कारें मौजूद हैं जो उन्हें विरासत में मिली हैं।
Credit: Times-Now-Digital
इनमें से एक 1923 की रोल्स रॉयस कार है और बाकी सभी कारें 1920, 1921, 1928 और 1934 की विंटेज रोल्स रॉयस कारें हैं।
Credit: Times-Now-Digital
इसके साथ ही दुष्यंत सिंह के पास दो मर्सडीज कारें और एक ट्रैक्टर भी उनके गैराज में मौजूद है।
Credit: Times-Now-Digital
Thanks For Reading!
Find out More