May 15, 2024

सुपर कार बनाने की ऐसी कोशिश.. हे भगवान, देखकर लगाएंगे ठहाके

Times Now

बुगाटी वेरॉन

बुगाटी वेरॉन कभी दुनिया की सबसे तेज और महंगी कार थी। यहां फोर्ड कूगर से नकली वेरॉन बनाई गई है, जो दिखने में भयानक है।

Credit: Times-Now-Digital

फरारी एन्जो

फरारी एन्जो सबसे फेमस फरारी कारों में से एक है। यहां पोंटियाक फिएरो को फरारी एन्जो बनाने की नाकामयाब कोशिश की गई है।

Credit: Times-Now-Digital

लैंबॉर्गिनी वेनेनो

यहां टोयोटा MR2 को लैंबॉर्गिनी वेनेनो बनाने की कोशिश की गई है और यह छोटी वेनेनो जैसी लगती है।

Credit: Times-Now-Digital

फरारी डिनो

इस कार को एन्जो फरारी के बेटे का नाम दिया गया था। यहां फॉक्सवैगन बीटल को फरारी डिनो बनाया गया है।

Credit: Times-Now-Digital

लैंबॉर्गिनी मिउरा

लैंबॉर्गिनी मिउरा पहली सुपरकार थी। यहां ऑटोजाम AZ-1 को मिउरा बनाया गया है जो असली कार से कोसों दूर है।

Credit: Times-Now-Digital

एस्टन मार्टिन DB9

जेम्स बॉन्ड बनने के लिए यहां टोयोटा सेलिका को एस्टन मार्टिन DB9 बनाया गया है। यह बहुत हद तक एस्टन मार्टिन जैसी लगती है।

Credit: Times-Now-Digital

फरारी 288 GTO

फरारी 288 GTO पहली टर्बो-चार्ज्ड फरारी थी। यहां टोयोटा MR2 को फरारी 288 GTO बनाया गया है।

Credit: Times-Now-Digital

फरारी ला फरारी

पहली नजर में यह कार असली लगती है लेकिन करीब से गड़बड़ी पता चलती है। होंडा NSX को फरारी बनाया गया है, जो खुद एक सुपरकार है।

Credit: Times-Now-Digital

ऑडी R8

यह आयरन मैन की कार थी और यहां एक फोर्ड कूगर को ऑडी R8 बनाने की कोशिश हुई है और जो काफी अजीब लगती है।

Credit: Times-Now-Digital

लैंबॉर्गिनी अवेंटाडोर

लैंबॉर्गिनी अवेंटाडोर पोस्टर कार है। यहां होंडा अकॉर्ड को अवेंटाडोर बनाया गया है, जो असली कार से बहुत दूर है।

Credit: Times-Now-Digital

Thanks For Reading!

Next: ये थी मुगल शासकों की 'बुलेटप्रूफ' सवारी, पावर में BMW और मर्सडीज से नहीं कम