Sep 28, 2023
पड़ोसी देश चीन ने हाल ही में एक अल्ट्रा हाई स्पीड ट्रेन तैयार कर ली है।
Credit: iStock
ये दुनिया की पहली एक्पेरिमेंटल अल्ट्रा हाई स्पीड ट्रेन का प्रोजेक्ट है. इसमें ट्रेन मैगलेव लाइन पर चलेगी।
Credit: Twitter
सबसे बड़ी बात ये कि उसकी स्पीड 1000 किलोमीटर प्रति घंटे से ज्यादा की रहेगी
Credit: Twitter
यह अंतरराष्ट्रीय हवाई जहाजों की एवरेज स्पीड 700-800 किलोमीटर प्रतिघंटा होती है।
Credit: istock
मतलब ये ट्रेन एयरोप्लेन की स्पीड को भी मात देगी।
Credit: istock
यह मैगलेव लाइन यानी मैग्नेटिक लेविटेशन लाइन पर दौड़ेगी।
Credit: istock
इसमें इलेक्ट्रोमैग्नेटिक वेव्स का इस्तेमाल करके ट्रेन्स को आगे बढ़ने के लिए पुश किया जाता है।
Credit: istock
ये एक सेमी वैक्यूम ट्यूब होगा, जिसके अंदर ट्रेन 1000 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड पकड़ पाएगी।
Credit: iStock
Thanks For Reading!
Find out More