Sep 28, 2023
अभिषेक-एश्वर्या की जोड़ी बॉलीवुड के सबसे ग्लैमरस कपल में से एक है। दोनों को अकसर कई शानदार कारों में देखा जाता है
Credit: BCCL
पहले बात करें एश्वर्या कि तो उनके पास मर्सिडीज-बेंज एस-क्लास है, जो लेटेस्ट सेफ्टी फीचर्स और इंफोटेनमेंट सिस्टम है
Credit: iStock
उनके पास रेंज रोवर वोग भी है, जिसकी शुरुआती कीमत ही 2.39 करोड़ रु है। ये एक प्रीमियम SUV है
Credit: BCCL
मिस वर्ल्ड रह चुकीं एश्वर्या के गैराज में बेंटले कॉन्टिनेंटल जीटी भी है, जिसमें पावरफुल और एडवांस्ड टेक्नोलॉजी भी है
Credit: iStock
एश्वर्या के कार कलेक्शन में Mini Cooper S भी शामिल है। वहीं उनके पास स्टाइलिश Rolls-Royce Phantom भी है
Credit: iStock
बात करें अभिषेक की तो उनके पास ऑडी 8एल है, जो 5.9 सेकंड में 0 से 100 किमी की स्पीड पकड़ सकती है
Credit: iStock
अभिषेक के पास मर्सिडीज-बेंज एस-क्लास S350d भी है। इस कार की शुरुआती कीमत 1.71 करोड़ रु है
Credit: iStock
अभिषेक मर्सिडीज कारों के फैन हैं। उनके पास मर्सिडीज-बेंज एस-क्लास S500 और मर्सिडीज-बेंज GL63 AMG भी हैं
Credit: iStock
जूनियर बच्चन के कार लग्जरी कार कलेक्शन में बेंटले कॉन्टिनेंटल जीटी भी है
Credit: iStock
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स