Apr 26, 2024
21 साल की नीमा सुलेमान ने HiLite ग्रुप की डायरेक्टर का काम संभाला है। इसके लिए उनके पिता ने उन्हें नायाब तोहफा दिया है।
Credit: Times-Now-Digital
पी सुलेमान HiLite ग्रुप के फाउंडर हैं और उन्होंने अपनी बेटी को 2 करोड़ की पोर्श 911 कैरेरा स्पोर्ट्स कार गिफ्ट की है।
Credit: Times-Now-Digital
इस वाकये का वीडियो इंस्टाग्राम पर वायरल भी हो रहा है। वीडियो में नीमा के परिवार के साथ उनके दोस्त भी नजर आ रहे हैं।
Credit: Times-Now-Digital
नीमा सुलेमान की पोर्श 911 स्पोर्ट्स कार को उनके घर पर ही डिलीवर किया गया। नीमा की कार का कलर शार्क ब्लू है।
Credit: Times-Now-Digital
वीडियो में दिखाई दे रही पोर्श 911, 992 जनरेशन की दमदार स्पोर्ट्स कार है।
Credit: Times-Now-Digital
पोर्श 911 कैरैरा स्पोर्ट्स कार में आपको 3 लीटर का ट्विन टर्बो पेट्रोल इंजन मिलता है जो 450 हॉर्सपावर की ताकत जनरेट करता है।
Credit: Times-Now-Digital
पोर्श 911 कैरेरा एक तेज रफ्तार कार है और मात्र 3.5 सेकंड्स में ही 0-100 kmph की रफ्तार प्राप्त कर सकती है।
Credit: Times-Now-Digital
पोर्श 911 बेहद खूबसूरत है और इस कार का इंजन पीछे की तरफ मौजूद है। भारत में इस कार की कीमत 2.01 करोड़ रूपये है।
Credit: Times-Now-Digital
Thanks For Reading!
Find out More