Apr 26, 2024

आयेशा खान का कार कलेक्शन भी बेहद खूबसूरत, मचल जाएगा आपका दिल

Anshuman Sakalley

दोनों बहुत खूबसूरत

मुनव्वर फारुकी की एक्स गर्लफ्रेंड और बिग बॉस 17 की कंटस्टेंट आयेशा खान ने नई एमजी हैक्टर एसयूवी खरीदी है। ये एसयूवी उनके जितनी खूबसूरत है।

Credit: Instagram/ayeshakhan

Mahindra Bolero Safety Rating

22 लाख से ज्यादा कीमत

आयशा खान ने जो एमजी हैक्टर प्लस एसयूवी खरीदी है जिसकी कीमत 22 लाख रुपये से भी ज्यादा है। इन्होंने मुंबई के एक शोरूम से ये गाड़ी खरीदी है।

Credit: Instagram/ayeshakhan

Royal Enfield Electric Bike

कितना दमदार इंजन

एमजी ने हैक्टर एसयूवी के साथ 2.0-लीटर पेट्रोल और डीजल इंजन दिए हैं। इसके अलावा इसके साथ 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन का विकल्प भी दिया गया है।

Credit: Instagram/ayeshakhan

शानदार दिखती है

मॉरिस गैराजेस की नई हैक्टर एसयूवी दिखने में बहुत जोरदार है। इसका स्टाइल और डिजाइन काफी मॉडर्न है और युवाओं को खासा आकर्षित करने वाला है।

Credit: Instagram/ayeshakhan

फीचर्स से लोडेड

एमजी हैक्टर प्लस वेरिएंट में खूब सारे हाइटेक फीचर्स मिलते हैं। इसके केबिन में टचस्क्रीन से लेकर कम्फर्ट के कई प्रीमियम एसयूवी वाले फीचर्स यहां मिले हैं।

Credit: Instagram/ayeshakhan

पैनोरमिक सनरूफ

एमजी हैक्टर के साथ पैनोरमिक सनरूफ, बड़े साइज की ग्रिल, एलईडी हेडलैंप्स, टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिला है। कुल मिलाकर ये हाइटेक एसयूवी है।

Credit: Instagram/ayeshakhan

महिंद्रा थार एसयूवी

आयेशा खान के कार कलेक्शन में महिंद्रा थार एसयूवी भी शामिल है। ये लुक और स्टाइल में ये एसयूवी जोरदार है और इसकी ऑफरोडिंग क्षमता भी तगड़ी है।

Credit: Instagram/ayeshakhan

भारत में पॉपुलर

महिंद्रा थार लंबे समय से भारतीय मार्केट में बेहद पॉपुलर एसयूवी बनी हुई है। इसकी अभी बुकिंग करने पर भी आपको कंपनी लंबी वेटिंग देने वाली है।

Credit: Instagram/ayeshakhan

Thanks For Reading!

Next: कौन है IPL में नजर आने वाली ये मिस्ट्री गर्ल, कारें देख कभी नहीं भूलेंगे