Apr 26, 2024

V12 इंजन वाली अब तक की सबसे दमदार कारें, रोंगटे खड़े कर देगी स्पीड

Pawan Mishra

फरारी 812 कॉम्पेटीजोन

6.5 लीटर V12 इंजन वाली यह फरारी 819 हॉर्सपावर की ताकत जनरेट कर सकती है और इसकी टॉप स्पीड 340 kmph है।

Credit: Times-Now-Digital

लैंबॉर्गिनी मर्सिएलागो SV

इस कार में भी 6.5 लीटर का V12 इंजन मिलता है और लैंबॉर्गिनी की यह पोस्टर कार 342 kmph की रफ्तार प्राप्त कर सकती है।

Credit: Times-Now-Digital

फरारी ला फरारी

6.3 लीटर के V12 इंजन वाली यह फरारी 950 हॉर्सपावर की ताकत जनरेट करती है और इसकी टॉप-स्पीड 350kmph है।

Credit: Times-Now-Digital

एस्टन मार्टिन वन-77

7.3 लीटर के V12 इंजन वाली यह कार 750 हॉर्सपावर की ताकत जनरेट करती है और इसकी टॉप-स्पीड 354 kmph है।

Credit: Times-Now-Digital

लैंबॉर्गिनी अवेंटाडोर अल्टिमा

6.5 लीटर के V12 इंजन वाली यह खूबसूरत स्पोर्ट्सकार 769 हॉर्सपावर की ताकत जनरेट करती है और इसकी टॉप-स्पीड 355 kmph है।

Credit: Times-Now-Digital

मैकलेरेन F1

6.1 लीटर के V12 इंजन वाली यह कार 612 हॉर्सपावर की ताकत जनरेट करती है और इसकी टॉप-स्पीड 386 kmph है।

Credit: Times-Now-Digital

फरारी FXX इवो

6.2 लीटर के V12 इंजन वाली यह कार 789 हॉर्सपावर की ताकत जनरेट कर सकती है और इसकी टॉप-स्पीड लगभग 400 kmph है।

Credit: Times-Now-Digital

एस्टन मार्टिन वल्करी

6.5 लीटर के V12 इंजन वाली यह कार 986 हॉर्सपावर की ताकत जनरेट करती है और इसकी टॉप-स्पीड 402 kmph है।

Credit: Times-Now-Digital

Thanks For Reading!

Next: 23 साल की इस एक्ट्रेस ने खरीदी ये शानदार SUV, इंस्टाग्राम पर हुईं इमोशनल