Apr 26, 2024

23 साल की इस एक्ट्रेस ने खरीदी ये शानदार SUV, इंस्टाग्राम पर हुईं इमोशनल

Anshuman Sakalley

खरीदी एमजी हैक्टर

23 साल की एक्ट्रेस शुभांगी जायसवाल ने हाल में नई एमजी हैक्टर खरीदी है जिसे लेकर उन्होंने इंस्टाग्राम पर इमोशनल पोस्ट भी डाला है।

Credit: Instagram/shubhangijaiswal

Mahindra XUV 3X0 Cabin

लुक और स्टाइल

एमजी हैक्टर लुक और स्टाइल में जोरदार एसयूवी है। कुछ समय पहले ही एमजी ने इसके दो नए वेरिएंट लॉन्च किए हैं, अब शुरुआती कीमत 14 लाख रुपये हो गई है।

Credit: Instagram/shubhangijaiswal

2024 Jeep Wrangler Facelift

फीचर्स से लोडेड

हैक्टर के साथ 14-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और वायरलेस चार्जिंग मिली है।

Credit: Instagram/shubhangijaiswal

कितना दमदार इंजन

एमजी ने हैक्टर एसयूवी के साथ 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन दिया है जो 6-स्पीड मैनुअल और सीवीटी गियरबॉक्स से लैस है। ये इंजन 143 एचपी ताकत बनाता है।

Credit: Instagram/shubhangijaiswal

महिंद्रा थार ओनर

शुभांगी के पास पहले से महिंद्रा थार एसयूवी है जो भारतीय युवाओं के बीच खूब पसंद की जाती है। जोरदार लुक वाली ये दमदार ऑफरोड एसयूवी बहुत पॉपुलर है।

Credit: Instagram/shubhangijaiswal

मस्टैंग के साथ फोटो

इंस्टाग्राम हैडर पर शुभांगी ने कुछ शानदार कारों के साथ भी फोटोज पोस्ट की हैं। इनमें से एक फोर्ड मस्टैंग हैं। हालांकि ये उनकी कार नहीं है, सिर्फ फोटो उनकी है।

Credit: Instagram/shubhangijaiswal

रॉयल एनफील्ड बाइक

इन्हें रॉयल एनफील्ड चलाने का भी बड़ा शौक है। इन्होंने कुछ समय पहले शाहिद कपूर को पीछे बैठाकर रॉयल एनफील्ड मोटरसाइकिल स्टेज पर चलाई थी।

Credit: Instagram/shubhangijaiswal

हार्ली-डेविडसन बाइक

शुभांगी जायसवाल को कई बार हार्ली-डेविडसन मोटरसाइकिल चलाते भी देखा गया है। ये काफी महंगी मोटरसाइकिल होती हैं और दमदार इंजन के साथ आती हैं।

Credit: Instagram/shubhangijaiswal

Thanks For Reading!

Next: इस फिल्मी कपल के पास हैं इतनी लग्जरी कारें, गिनती ही भूल जाएंगे