Feb 9, 2024

​ये है दुनिया की सबसे तेज रफ्तार कारें, नंबर 2 पर देसी ब्रांड

Pawan Mishra

रिमैक नेवेरा

लिस्ट में सबसे पहले रिमैक नेवेरा का नाम है और यह मात्र 1.74 सेकंड में 0-100 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार पकड़ लेती है.

Credit: X

​पिनिनफरिना बटिस्टा

आनंद महिंद्रा को दुःख है कि उनकी कंपनी की कार नंबर 1 से 2 पर आ चुकी है. यह मात्र 1.79 सेकंड में 0-100 पर पहुंच जाती है.

Credit: X

टेस्ला मॉडल एस प्लेड

एलन मस्क की कंपनी की कार तीसरे नंबर पर है और मात्र 1.98 सेकंड में यह कार 0-100 किलोमीटर प्रतिघंटे पर पहुंच जाती है.

Credit: X

फरारी एसएफ90 स्ट्रेडेल

इटली की जानी मानी फरारी की यह कार मात्र 2 सेकंड में 0-100 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार पकड़ लेती है.

Credit: X

​पॉर्श 918 स्पाइडर

पॉर्श की यह कार मात्र 2.1 सेकंड में 0-100 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार पकड़ लेती है.

Credit: X

पॉर्श 911 टर्बो

अगला नाम भी पॉर्श की कार का ही है और यह कार मात्र 2.1 सेकंड में 0-100 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार पकड़ लेती है.

Credit: X

​लैम्बोर्गिनी हुराकन पर्फोरमांटे

इस लिस्ट में लैम्बोर्गिनी भी है और यह कार मात्र 2.2 सेकंड में 0-100 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार प्राप्त कर लेती है.

Credit: X

​बुगाटी शिरोन स्पोर्ट

लिस्ट में आखिरी आखिरी नंबर वाली यह कार मात्र 2.2 सेकंड में ही 0-100 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार पर पहुंच जाती है.

Credit: X

Thanks For Reading!

Next: खुल गए कार के एयरबैग तो रीफिट कराने में आएगा इतना खर्च, घबरा जाएंगे