Feb 9, 2024

खुल गए कार के एयरबैग तो रीफिट कराने में आएगा इतना खर्च, घबरा जाएंगे

Anshuman Sakalley

वरदान हैं एयरबैग्स

कारों में लगे एयरबैग्स भगवान नहीं होते, लेकिन भगवान से कम भी नहीं होते। एक्सीडेंट में ये सालाना लाखों जान बचाते हैं।

Credit: iStock

Maruti Fronx Offers

6 एयरबैग्स अनिवार्य

भारतीय मार्केट में अब सभी कारों के साथ 6 एयरबैग्स देना अनिवार्य कर दिया गया है, ये रोड सेफ्टी के लिए बहुत अच्छा है।

Credit: iStock

Ather Rizta Family EV

कब खुलते हैं एयरबैग्स

कार के दुर्घटनाग्रस्त होते ही इसके सेंसर्स एक सेकंड से भी कम में एयरबैग खोल देते हैं, ये आपको सुरक्षित बनाए रखते हैं।

Credit: iStock

कैसे होती है मरम्मत

एयरबैग्स खुल जाने के बाद इसका रीफिटमेंट काफी खर्चीला होता है। इसके लिए पूरा डैशबोर्ड और बाकी जगहें खुलती हैं।

Credit: iStock

कितना आता है खर्च

मारुति सुजुकी, महिंद्रा और टाटा जैसी कारों के दो फ्रंट एयरबैग्स के रीफिटमेंट पर 50,000 रुपये ज्यादा खर्च आता है।

Credit: iStock

6 एयरबैग्स पर खर्च

अगर आपकी कार 6 एयरबैग्स से लैस है और ये सभी डिप्लॉय हो गए हैं, तो आपका 1 लाख रुपये से ज्यादा खर्च होगा।

Credit: iStock

इतना महंगा क्यों है

असर में यहां सिर्फ एयरबैग्स नहीं बदलते, बल्कि प्रीटेंशनर्स बदलने के अलावा पूरे डैशबोर्ड की भी मरम्मत की जाती है।

Credit: iStock

Thanks For Reading!

Next: दो पहियों पर लग्जरी का शानदार नमूना है ये बाइक, मिलता है एयरबैग!