Feb 9, 2024
कारों में लगे एयरबैग्स भगवान नहीं होते, लेकिन भगवान से कम भी नहीं होते। एक्सीडेंट में ये सालाना लाखों जान बचाते हैं।
Credit: iStock
भारतीय मार्केट में अब सभी कारों के साथ 6 एयरबैग्स देना अनिवार्य कर दिया गया है, ये रोड सेफ्टी के लिए बहुत अच्छा है।
Credit: iStock
कार के दुर्घटनाग्रस्त होते ही इसके सेंसर्स एक सेकंड से भी कम में एयरबैग खोल देते हैं, ये आपको सुरक्षित बनाए रखते हैं।
Credit: iStock
एयरबैग्स खुल जाने के बाद इसका रीफिटमेंट काफी खर्चीला होता है। इसके लिए पूरा डैशबोर्ड और बाकी जगहें खुलती हैं।
Credit: iStock
मारुति सुजुकी, महिंद्रा और टाटा जैसी कारों के दो फ्रंट एयरबैग्स के रीफिटमेंट पर 50,000 रुपये ज्यादा खर्च आता है।
Credit: iStock
अगर आपकी कार 6 एयरबैग्स से लैस है और ये सभी डिप्लॉय हो गए हैं, तो आपका 1 लाख रुपये से ज्यादा खर्च होगा।
Credit: iStock
असर में यहां सिर्फ एयरबैग्स नहीं बदलते, बल्कि प्रीटेंशनर्स बदलने के अलावा पूरे डैशबोर्ड की भी मरम्मत की जाती है।
Credit: iStock
Thanks For Reading!
Find out More