Feb 23, 2024
फैमिली मैन में मनोज वाजपेयी की पत्नी बनीं प्रियामणी साउथ सिनेमा में पॉपुलर हैं। इनका कार कलेक्शन तगड़ा है।
Credit: X
प्रियामणी ने हाल में नई मर्सिडीज-बेंज जीएलएस लग्जरी एसयूवी खरीदी है। उन्होंने मुंबई में इसकी डिलीवरी ली है।
Credit: X
प्रियामणी ने जो लग्जरी एसयूवी खरीदी है उसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 1.32 करोड़ रुपये है। ये बेहद आरामदायक है।
Credit: X
प्रियामणी के कार कलेक्शन में मर्सिडीज-बेंज की जीएलएस 350डी लग्जरी एसयूवी भी शामिल है। ये भी आरामदायक है।
Credit: X
जिस समय प्रियामणी ने ये लग्जरी एसयूवी खरीदी थी, तब इसकी शुरुआती कीमत करीब 90 लाख रुपये थी।
Credit: X
एसयूवी ज्यादा पसंद करने वाली प्रियामणी के कार कलेक्शन में ऑडी ए3 सेडान भी अपनी जगह बनाए हुए है।
Credit: X
लग्जरी ब्रांड्स के पहले करियर की शुरुआत में प्रियामणी ने स्कोडा कारें खरीदी थीं। ये उनके गैराज में अब भी शामिल हैं।
Credit: X
Thanks For Reading!
Find out More