Feb 23, 2024

फैमिली मैन वाली प्रियामणी ने खरीदी मर्सिडीज SUV, कार कलेक्शन तूफानी

Anshuman Sakalley

एक्ट्रेस प्रियामणी

फैमिली मैन में मनोज वाजपेयी की पत्नी बनीं प्रियामणी साउथ सिनेमा में पॉपुलर हैं। इनका कार कलेक्शन तगड़ा है।

Credit: X

New Force Gurkha

मर्सिडीज-बेंज जीएलएस

प्रियामणी ने हाल में नई मर्सिडीज-बेंज जीएलएस लग्जरी एसयूवी खरीदी है। उन्होंने मुंबई में इसकी डिलीवरी ली है।

Credit: X

Maruti First Electric Car

इतनी है कीमत

प्रियामणी ने जो लग्जरी एसयूवी खरीदी है उसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 1.32 करोड़ रुपये है। ये बेहद आरामदायक है।

Credit: X

मर्सिडीज जीएलएस 350डी

प्रियामणी के कार कलेक्शन में मर्सिडीज-बेंज की जीएलएस 350डी लग्जरी एसयूवी भी शामिल है। ये भी आरामदायक है।

Credit: X

कितनी है कीमत

जिस समय प्रियामणी ने ये लग्जरी एसयूवी खरीदी थी, तब इसकी शुरुआती कीमत करीब 90 लाख रुपये थी।

Credit: X

ऑडी ए3 सेडान

एसयूवी ज्यादा पसंद करने वाली प्रियामणी के कार कलेक्शन में ऑडी ए3 सेडान भी अपनी जगह बनाए हुए है।

Credit: X

स्कोडा कारें

लग्जरी ब्रांड्स के पहले करियर की शुरुआत में प्रियामणी ने स्कोडा कारें खरीदी थीं। ये उनके गैराज में अब भी शामिल हैं।

Credit: X

Thanks For Reading!

Next: ढूंढने से भी नहीं मिलती दुनिया में ये कारें, नीलामी में तोड़ देती हैं सब रिकॉर्ड