Feb 22, 2024

​साफ करने से पहले

Pawan Mishra

ढूंढने से भी नहीं मिलती दुनिया में ये कारें, नीलामी में तोड़ देती हैं सब रिकॉर्ड

ढूंढने से भी नहीं मिलती दुनिया में ये कारें, नीलामी में तोड़ देती हैं सब रिकॉर्ड

Credit: X

ढूंढे से भी न मिलें

दुनिया में ऐसी भी कारें हैं जो ढूंढने से नहीं मिलतीं और ये करोड़ों रुपयों के शानदार कलेक्शन का हिस्सा होती हैं।

Credit: X

1960 एस्टन मार्टिन DB4

दुनिया भर में इस कार के केवल 20 मॉडल ही उपलब्ध हैं और इसकी कीमत लगभग 134 करोड़ रुपए है।

Credit: X

तलाश रहे हैं होम लोन ऑप्शन

1970 पॉर्श 917

इस कार को सबसे सफल रेसिंग स्पोर्ट्स कार के रूप में जाना जाता है और इसकी कीमत लगभग 116 करोड़ रुपए है।

Credit: X

1995 Mclaren F1 LM

दुनिया भर में इस कार के केवल 5 ही मॉडल उपलब्ध हैं और इसकी कीमत लगभग 168 करोड़ रुपए है।

Credit: X

1986 फरारी टेस्टारोसा स्पाइडर

दुनिया भर में इस कार का केवल एक ही मॉडल उपलब्ध है और यह सिर्फ Gianni Agnelli के लिए बनाई गई थी।

Credit: X

​1989 सिजेता मोरोडर V16T

दुनिया भर में इस कार का भी सिर्फ एक ही मॉडल बनाया गया था और यह डिस्को लेजेंड जोर्जियो मोरोडर के लिए बनाया गया था।

Credit: X

2009 Koenigsegg CCXR Trevita

दुनिया में इस कार के केवल दो मॉडल बनाये गए थे और आखिरी बार यह कार बॉक्सर फ्लॉयड मेवेदर ने 18 करोड़ में नीलाम की थी।

Credit: X

​2013 लैम्बोर्गिनी वेनेनो

यह कार लैम्बोर्गिनी ने 2013 में अपनी 50वीं सालगिरह के मौके पर 28 करोड़ की कीमत पर लॉन्च की थी।

Credit: X

Thanks For Reading!

Next: ये हैं भारत की सबसे पसंदीदा हैचबैक कारें, जमकर खरीदते हैं लोग