Feb 22, 2024
ढूंढने से भी नहीं मिलती दुनिया में ये कारें, नीलामी में तोड़ देती हैं सब रिकॉर्ड
Credit: X
दुनिया में ऐसी भी कारें हैं जो ढूंढने से नहीं मिलतीं और ये करोड़ों रुपयों के शानदार कलेक्शन का हिस्सा होती हैं।
Credit: X
दुनिया भर में इस कार के केवल 20 मॉडल ही उपलब्ध हैं और इसकी कीमत लगभग 134 करोड़ रुपए है।
Credit: X
इस कार को सबसे सफल रेसिंग स्पोर्ट्स कार के रूप में जाना जाता है और इसकी कीमत लगभग 116 करोड़ रुपए है।
Credit: X
दुनिया भर में इस कार के केवल 5 ही मॉडल उपलब्ध हैं और इसकी कीमत लगभग 168 करोड़ रुपए है।
Credit: X
दुनिया भर में इस कार का केवल एक ही मॉडल उपलब्ध है और यह सिर्फ Gianni Agnelli के लिए बनाई गई थी।
Credit: X
दुनिया भर में इस कार का भी सिर्फ एक ही मॉडल बनाया गया था और यह डिस्को लेजेंड जोर्जियो मोरोडर के लिए बनाया गया था।
Credit: X
दुनिया में इस कार के केवल दो मॉडल बनाये गए थे और आखिरी बार यह कार बॉक्सर फ्लॉयड मेवेदर ने 18 करोड़ में नीलाम की थी।
Credit: X
यह कार लैम्बोर्गिनी ने 2013 में अपनी 50वीं सालगिरह के मौके पर 28 करोड़ की कीमत पर लॉन्च की थी।
Credit: X
Thanks For Reading!
Find out More