Aug 1, 2024
भारत के अधिकतर शहरों में मॉनसून दस्तक दे चुका है और राजधानी दिल्ली समेत बहुत से शहरों में झमाझम बारिश हो रही है।
Credit: iStock
बारिश के मौसम में अक्सर सड़कों पर पानी इकट्ठा हो जाता है जिस वजह से कार चलाना काफी मुश्किल हो जाता है।
Credit: iStock
अक्सर पानी से लबालब भरी सड़कों पर कार के इंजन में पानी घुस जाता है और कार बीच रास्ते में बंद हो जाती है।
Credit: iStock
बारिश में ऐसे रास्ते से दूर रहें जिसपर पानी इकट्ठा हो रहा हो। पानी कितना गहरा है ये न पता हो तो पानी में न उतरें।
Credit: iStock
कार को पहले गेयर में चलाएं और लगातार धीरे-धीरे रेस देते रहें। कार को बहुत तेज चलाने की कोशिश न करें।
Credit: iStock
अगर अचानक कार बीच रास्ते में बंद हो जाती है तो घबराकर बार-बार कार को रीस्टार्ट न करें।
Credit: iStock
कार गहरे पानी में फंस जाए तो उसे वहीं छोड़कर जल्दी से जल्दी पानी से निकलकर जमीन पर पहुंचने की कोशिश करें।
Credit: iStock
कार का दरवाजा प्रेशर से नहीं खुलेगा। इसीलिए खिड़की तोड़कर बाहर निकलें और भूलकर भी विंडशील्ड तोड़ने की कोशिश न करें।
Credit: iStock
जब कार पानी से बाहर आ जाए तो एक से दो बार जोर से ब्रेकिंग करें जिससे इकट्ठा हुआ पानी कार से बाहर निकल जाए।
Credit: iStock
Thanks For Reading!
Find out More