Jul 31, 2024
पंकज त्रिपाठी के कार कलेक्शन में वैसे तो मर्सिडीज ब्रांड की कई कारें शामिल हैं। लेकिन वो जमीन से जुड़े शख्स हैं और हाल में टाटा नैक्सॉन से चलते नजर आए हैं।
Credit: Times-Now-Digital
नैक्सॉन के अलावा पंकज त्रिपाठी के पास कई शानदार कारों का तगड़ा कलेक्शन है। इसमें मर्सिडीज-बेंज से लेकर टोयोटा तक की कारें शामिल हैं।
Credit: Times-Now-Digital
पंकज त्रिपाठी कारों में भी काफी दिलचस्पी रखते हैं औन इनके कार कलेक्शन में मर्सिडीज-बेंज सी200 शामिल है।
Credit: Times-Now-Digital
मर्सिडीज-बेंज सी200 की भारत में एक्सशोरूम कीमत करीब 79.20 लाख रुपये है। ये बहुत दमदार लग्जरी सेडान है।
Credit: Times-Now-Digital
पंकज त्रिपाठी के आलीशान कार कलेक्शन में टोयोटा की फॉर्च्यूनर भी आती है जो भारत में बहुत पसंद की जाती है।
Credit: Times-Now-Digital
भारतीय मार्केट में अपर मिडिल क्लास के अलावा नेता-मंत्रियों के बीच भी ये एसयूवी बहुत पसंद की जाती है।
Credit: Times-Now-Digital
मर्सिडीज-बेंज की एमएल 500 भी पंकज त्रिपाठी के लग्जरी कार गैराज में शामिल है जो खूबसूरत और दमदार कार है।
Credit: Times-Now-Digital
मर्सिडीज-बेंज एमएल 500 ना सिर्फ खूबसूरत है, बल्कि बहुत आरामदायक भी है और लंबी दूरी के लिए तगड़ा विकल्प है।
Credit: Times-Now-Digital
Thanks For Reading!
Find out More