Jul 31, 2024

कालीन भैया जितना ही डाउन टू अर्थ है कार कलेक्शन, नैक्सॉन से चलते दिखे

Anshuman Sakalley

टाटा नैक्सॉन में दिखे

पंकज त्रिपाठी के कार कलेक्शन में वैसे तो मर्सिडीज ब्रांड की कई कारें शामिल हैं। लेकिन वो जमीन से जुड़े शख्स हैं और हाल में टाटा नैक्सॉन से चलते नजर आए हैं।

Credit: Times-Now-Digital

Mahindra Thar Roxx Interior

शानदार कार कलेक्शन

नैक्सॉन के अलावा पंकज त्रिपाठी के पास कई शानदार कारों का तगड़ा कलेक्शन है। इसमें मर्सिडीज-बेंज से लेकर टोयोटा तक की कारें शामिल हैं।

Credit: Times-Now-Digital

2024 Royal Enfield Classic 350

मर्सिडीज-बेंज सी200

पंकज त्रिपाठी कारों में भी काफी दिलचस्पी रखते हैं औन इनके कार कलेक्शन में मर्सिडीज-बेंज सी200 शामिल है।

Credit: Times-Now-Digital

करीब 80 लाख कीमत

मर्सिडीज-बेंज सी200 की भारत में एक्सशोरूम कीमत करीब 79.20 लाख रुपये है। ये बहुत दमदार लग्जरी सेडान है।

Credit: Times-Now-Digital

टोयोटा फॉर्च्यूनर

पंकज त्रिपाठी के आलीशान कार कलेक्शन में टोयोटा की फॉर्च्यूनर भी आती है जो भारत में बहुत पसंद की जाती है।

Credit: Times-Now-Digital

नेता-मंत्रियों की पसंद

भारतीय मार्केट में अपर मिडिल क्लास के अलावा नेता-मंत्रियों के बीच भी ये एसयूवी बहुत पसंद की जाती है।

Credit: Times-Now-Digital

मर्सिडीज-बेंज एमएल 500

मर्सिडीज-बेंज की एमएल 500 भी पंकज त्रिपाठी के लग्जरी कार गैराज में शामिल है जो खूबसूरत और दमदार कार है।

Credit: Times-Now-Digital

आरामदायक लग्जरी एसयूवी

मर्सिडीज-बेंज एमएल 500 ना सिर्फ खूबसूरत है, बल्कि बहुत आरामदायक भी है और लंबी दूरी के लिए तगड़ा विकल्प है।

Credit: Times-Now-Digital

Thanks For Reading!

Next: बेघर होकर ऑडी में सोई थी ये एक्ट्रेस, कलेक्शन में शामिल हैं धाकड़ कारें