Mar 28, 2024

​HP और BHP में क्या है अंतर, उस्ताद वाली अहम जानकारी सबको बताते फिरेंगे

Pawan Mishra

​हॉर्सपावर

किसी भी इंजन की ताकत को हॉर्सपावर में मापा जाता है और इसी की शॉर्ट फॉर्म ‘hp’ होती है।

Credit: iStock

BHP

वहीं कभी-कभी आपने bhp का जिक्र भी सुना होगा। विस्तृत रूप में इसे ब्रेक हॉर्सपावर कहा जाता है।

Credit: iStock

​कन्फ्यूजन

hp और bhp दोनों का ही इस्तेमाल इंजन की ताकत मापने के लिए किया जाता है, लेकिन हम अक्सर दोनों के बीच कन्फ्यूज हो जाते हैं।

Credit: iStock

एक कार, अलग Hp/Bhp

Hp और Bhp को अलग तरीकों से मापा जाता है और इसीलिए एक ही कार के Hp और Bhp अलग हो सकते हैं।

Credit: iStock

इंजन और Hp/Bhp

Hp को मापते हुए इंजन के सभी सिस्टम मौजूद नहीं होते। जबकि Bhp इंजन के सभी पुर्जों और सिस्टम के साथ मापा जाता है।

Credit: iStock

Hp ज्यादा Bhp कम

अलग-अलग सिस्टम्स के इस्तेमाल की वजह से हॉर्सपावर (Hp) के मुकाबले ब्रेक हॉर्स पावर (Bhp) कम होता है।

Credit: iStock

कौन सा सिस्टम?

Hp को डायनामोमीटर और Bhp को ब्रेक टाइप डायनामोमीटर से मापा जाता है। Hp अमेरिका और Bhp यूरोप में इस्तेमाल किया जाता है।

Credit: iStock

​इंजन पर लोड

ब्रेक टाइप डायनामोमीटर इंजन पर अलग-अलग स्पीड के हिसाब से लोड डालता है। इसीलिए ये ज्यादा एक्यूरेट होता है।

Credit: iStock

Thanks For Reading!

Next: KK ने खरीदी मुंबई की पहली ये कार, मुकेश अंबानी भी देख बोलेंगे अच्छा सिला दिया