Mar 28, 2024

KK ने खरीदी मुंबई की पहली ये कार, मुकेश अंबानी भी देख बोलेंगे अच्छा सिला दिया

Anshuman Sakalley

कृष्ण कुमार

टी सीरीज वाले गुलशन कुमार के भाई कृष्ण कुमार ने कई फिल्मों में काम किया है। बेवफा सनम जैसी कुछ फिल्मों के गाने आज भी सुने जाते हैं।

Credit: X

Royal Enfield Bullet 650

मर्सिडीज एसयूवी

कृष्ण कुमार का कार कलेक्शन बहुत जोरदार है और उन्होंने हाल में मुंबई की पहली जीएलई 53 एएमजी एफएल खरीदी है।

Credit: X

New Generation Duster

शानदार फीचर्स

इस एसयूवी का केबिन शानदार फीचर्स से लोडेड हैं और इसका इंटीरियर बेहद आरामदायक है। इसमें बैठकर ही कीमत का अंदाजा होता है।

Credit: X

कितनी है कीमत

इस लग्जरी एसयूवी की भारत में एक्सशोरूम कीमत 1.85 करोड़ रुपये से शुरू होती है। इस मामले में कृष्ण कुमार मुकेश अंबानी से भी आगे हैं।

Credit: X

बीएमडब्ल्यू 5 सीरीज

कृष्ण कुमार के आलीशान कार कलेक्शन में बीएमडब्ल्यू की 5 सीरीज सेडान भी शामिल है। ये खूबसूरत है और दमदार इंजन से लैस है।

Credit: X

आरामदायक केबिन

गुलशन कुमार के भाई कृष्ण कुमार के कार कलेक्शन की ये कार शानदार फीचर्स से लोडेड है। इसकी शुरुआती कीमत करीब 75 लाख रुपये है।

Credit: X

फोर्ड मस्टैंग

दुनिया भर में अपने स्टाइल और दमदार इंजन के लिए मशहूर फोर्ड मस्टैंग भी इनके कलेक्शन में शामिल है। इसकी आवाज भी जबरदस्त है।

Credit: X

मर्सिडीज बेंज सी क्लास

कृष्ण कुमार की संभवतः सबसे पहली लग्जरी कारों में मर्सिडीज बेंज सी क्लास भी शामिल है। ये खूबसूरत और दमदार इंजन वाली सेडान है।

Credit: X

Thanks For Reading!

Next: नागा चैतन्य के गैराज का पूरे हैदराबाद में है जलवा