Dec 30, 2022

जहां से गुजरेगी ये इलेक्ट्रिक बाइक, नजरें वहीं घूम जाएंगी

Anshuman Sakalley

200 किमी/घंटा है टॉप स्पीड

डविंची डीसी100 इलेक्ट्रिक बाइक बहुत दमदार है और ये 200 किमी/घंटा टॉप स्पीड पर चलाई जा सकती है. इस बाइक में लगा बैटरी पैक 850 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है.

Credit: Davinci/Instagram

सिंगल चार्ज में चलेगी 400 किमी

दमदार बैटरी पैक द्वारा डविंची डीसी100 को ना सिर्फ तूफानी रफ्तार मिलती है, बल्कि जोरदार रेंज भी इसके साथ आती है. सिंगल चार्ज में इसे 400 किमी तक चलाया जा सकता है.

Credit: Davinci/Instagram

30 मिनट में होती है फुल चार्ज

डीसी100 के साथ एल3 डीसी फास्ट चार्जर सपोर्ट दिया गया है जिसकी मदद से सिर्फ 30 मिनट में ही ये इलेक्ट्रिक बाइक पूरी तरह चार्ज हो जाती है. सामान्य चार्जर से भी इसे चार्ज किया जा सकता है.

Credit: Davinci/Instagram

रिवर्स गियर भी बाइक में मौजूद

डविंची ने इस ई-बाइक के साथ रिवर्स गियर भी दिया है, मतलब इसे आप एक बटन दबाकर विपरीत दिशा में भी चला सकते हैं. रिवर्स गियर में डीसी100 7 किमी/घंटा रफ्तार पकड़ती है.

Credit: Davinci/Instagram

ब्रेकिंग में तगड़ी है डविंची डीसी100

कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक बाइक की रफ्तार पर काबू पाने के जिए जोरदार ब्रेकिंग सेटअप दिया है. यहां एबीएस, सीबीएस, टीसीएस जैसे फीचर्स और ब्रेकिंग के लिए सिर्फ एक लीवर मिला है.

Credit: Davinci/Instagram

आपका स्मार्टफोन है इसकी चाबी

इस बाइक में कोई डिजिटल डिस्प्ले या चाबी नहीं दी गई है, बल्कि आपका स्मार्टफोन ये सारे काम करने वाला है. यहां ब्लूटूथ और एनएफसी की मदद से डविंची ऐप के जरिए ये काम होगा.

Credit: Davinci/Instagram

बहुत सेफ है ये इलेक्ट्रिक बाइक

डीसी100 सुरक्षा के मामले में बहुत आधुनिक ई-बाइक है जिसमें ना सिर्फ बैटरी में आग लगने का खतरा नहीं है, बल्कि पहाड़ों पर हिल होल्ड असिस्ट और हिल डिसेंट कंट्रोल भी कारगर हैं.

Credit: Davinci/Instagram

खूब सारे सेंसर्स करते हैं मदद

डीसी100 के राइडर को बाइक में लगे कई सारे सेंसर्स की मदद मिलती रहती है और इसकी पूरी जानकरी भी मानिटर की जाती है. यहां व्हील स्पीड से टायर प्रेशर तक सब शामिल है.

Credit: Davinci/Instagram

दिखने में खूबसूरत और दमदार

डविंची डीसी100 दिखने में इतनी जोरदार है कि सड़क पर जिस रास्ते आप इसे लेकर निकलेंगे, सबकी नजर उसी ओर घूम जाएगी. इसका अगला हिस्सा सबसे ज्यादा आकर्षक है.

Credit: Davinci/Instagram

सटीक संतुलन और धांसू परफॉर्मेंस

ये इलेक्ट्रिक बाइक जोरदार बैलेंस के हिसाब से डिजाइन की गई है और यही वजह है कि दाएं-बाएं मोड़ते समय भी इसका प्रदर्शन दमदार बना रहता है.

Credit: Davinci/Instagram

Thanks For Reading!

Next: Royal Enfield Classic 350 को आप भी बना सकते हैं ऐसा