Dec 29, 2022
Neev Customes ने Mighty नाम की एक कस्टमाइज्ड Royal Enfield Classic 350 तैयार की है जो दिखने में नेक्स्ट लेवल पर आ चुकी है. आप भी अपनी पुरानी रॉयल एनफील्ड को ऐसा बनवा सकते हैं.
Credit: Neev-Custom/Instagram
रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाला मॉडल है जो पहले से बहुत अच्छा दिखता है. लेकिन ये कस्टम वर्क अलग ही लेवल पर इसका लुक लेकर आ गया है.
Credit: Neev-Custom/Instagram
नीव कस्टम नई और यूज्ड मोटरसाइकिल को कस्टमाइज करने में काफी नाम कमा चुका है. माइटी प्रोजेक्ट में भी नीव ने इंजन के अलावा पूरा बाइक पर नया काम किया है.
Credit: Neev-Custom/Instagram
नीव कस्टम्स ने इस प्रोजेक्ट में क्लासिक 350 के पूरे चेसी को रीडिजाइन और रीबिल्ड किया है. माइटी के बॉबर लुक को ध्यान में रखते हुए इसके व्हीलबेस को भी बढ़ाया गया है.
Credit: Neev-Custom/Instagram
इस कस्टम मोटरसाइकिल का व्हीलबेस बढ़ने से इसका लुक बहुत जबरदस्त हो गया है. माइटी के अगले हिस्से में अलग किस्म के टेलिस्कोपिक फोर्क्स और पिछले हिस्से में मोनोशॉक सस्पेंशन दिए गए हैं.
Credit: Neev-Custom/Instagram
इस कस्टम मोटरसाइकिल में सिंगल सीट दी गई है जो बॉबर स्टाइल की पहचान है. इसका पिछला हिस्सा काफी खुला-खुला और दमदार है जो इसका लुक और जोरदार बनता है.
Credit: Neev-Custom/Instagram
बाइके साथ 17-इंच के वायर स्पोक व्हील्स दिए गए हैं जो दिखने में काफी अच्छे हैं. इसके अलावा कंपनी ने रेसिंग बाइक्स में इस्तेमाल होने वाले पिरेली टायर्स व्हील्स पर लगाए हैं.
Credit: Neev-Custom/Instagram
एलईडी लाइटिंग के अलावा माइटी के साथ बॉबर के लिए उपयुक्त कई सारे पुर्जे, डुअल टोन पेंट जॉब, क्रोम प्लेटिंग और पॉलिश, बॉबर स्टाइल हैंडलबार और ऐसे कई पुर्जे दिए गए हैं.
Credit: Neev-Custom/Instagram
माइटी कस्टम प्रोजेक्ट में रॉयल एनफील्ड का लोगो लगाने के बदले सभी जगह माइटी लोगो लगाया गया है. हालांकि इससे ज्यादा फर्क नहीं पड़ा है क्योंकि इनकी कारीगरी बहुत उम्दा है.
Credit: Neev-Custom/Instagram
Thanks For Reading!
Find out More