Mar 20, 2024
किसी भी को चलाने में उसके नेताओं की भूमिका काफी अहम होती है और इसीलिए एक सही नेता चुनना जरूरी होता है।
Credit: Times-Now-Digital
दूसरी तरफ पाकिस्तानी नेता हैं, जिन्हें देश चलाना बेशक न आता हो लेकिन लग्जरी कारें चलाने से वे परहेज नहीं करते।
Credit: Times-Now-Digital
पाकिस्तान के वर्तमान प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ के पास एक मर्सिडीज G-वैगन कार मौजूद है जिसकी कीमत लगभग 3 करोड़ रुपए है।
Credit: Times-Now-Digital
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और क्रिकेटर इमरान खान के पास एक रेंज रोवर के साथ ही मर्सिडीज की G-वैगन कार भी है।
Credit: Times Now Digital
पकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी के पास एक रोल्स रॉयस फैंटम कार मौजूद है जिसकी कीमत लगभग 11 करोड़ रुपए है।
Credit: Times-Now-Digital
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के पास मर्सिडीज की विंटेज कारों के साथ एक टोयोटा लैंड क्रूजर भी मौजूद है।
Credit: Times-Now-Digital
पाकिस्तान पीपल्स पार्टी के नेता बिलावल भुट्टो जरदारी के पास टोयोटा लैंड क्रूजर कार मौजूद है जिसकी कीमत 3 करोड़ रुपए है।
Credit: Times-Now-Digital
सरदार नबील गबोल के पास टोयोटा लैंड क्रूजर और हिलक्स के साथ ही कॉर्वेट स्टिंगरे कार भी मौजूद है।
Credit: Times-Now-Digital
Thanks For Reading!
Find out More