Mar 20, 2024

​देश चले ना चले, पाकिस्तान के ये नेता-मंत्री चलते हैं इन लग्जरी कारों से

Pawan Mishra

नेता जी हैं इम्पोर्टेन्ट

किसी भी को चलाने में उसके नेताओं की भूमिका काफी अहम होती है और इसीलिए एक सही नेता चुनना जरूरी होता है।

Credit: Times-Now-Digital

​पाकिस्तानी नेता

दूसरी तरफ पाकिस्तानी नेता हैं, जिन्हें देश चलाना बेशक न आता हो लेकिन लग्जरी कारें चलाने से वे परहेज नहीं करते।

Credit: Times-Now-Digital

शाहबाज शरीफ

पाकिस्तान के वर्तमान प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ के पास एक मर्सिडीज G-वैगन कार मौजूद है जिसकी कीमत लगभग 3 करोड़ रुपए है।

Credit: Times-Now-Digital

इमरान खान

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और क्रिकेटर इमरान खान के पास एक रेंज रोवर के साथ ही मर्सिडीज की G-वैगन कार भी है।

Credit: Times Now Digital

आसिफ अली जरदारी

पकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी के पास एक रोल्स रॉयस फैंटम कार मौजूद है जिसकी कीमत लगभग 11 करोड़ रुपए है।

Credit: Times-Now-Digital

नवाज शरीफ

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के पास मर्सिडीज की विंटेज कारों के साथ एक टोयोटा लैंड क्रूजर भी मौजूद है।

Credit: Times-Now-Digital

बिलावल भुट्टो जरदारी

पाकिस्तान पीपल्स पार्टी के नेता बिलावल भुट्टो जरदारी के पास टोयोटा लैंड क्रूजर कार मौजूद है जिसकी कीमत 3 करोड़ रुपए है।

Credit: Times-Now-Digital

​सरदार नबील गबोल

सरदार नबील गबोल के पास टोयोटा लैंड क्रूजर और हिलक्स के साथ ही कॉर्वेट स्टिंगरे कार भी मौजूद है।

Credit: Times-Now-Digital

Thanks For Reading!

Next: मारुति सुजुकी की उड़ने वाली कार का प्रोडक्शन शुरू, घर की छत पर उतरेगी