Mar 20, 2024

मारुति सुजुकी की उड़ने वाली कार का प्रोडक्शन शुरू, घर की छत पर उतरेगी

Anshuman Sakalley

मारुति का बड़ा प्लान

किफायती कारें बनाने वाली मारुति सुजुकी भारत में एयरकॉप्टर लाने का प्लान बना रही है, इसका प्रोडक्शन भी शुरू हो गया है।

Credit: Skydrive

Bajaj New CNG Bike

तीन लोगों की बैठक

इस एयरकॉप्टर में पायलेट को मिलाकर 3 लोगों के बैठक व्यवस्था होगी, मेक इन इंडिया की राह में ये बड़ा कदम होगा।

Credit: Skydrive

2024 Tata Tiago EV

इलेक्ट्रिक एयरकॉप्टर

ड्रोन की तर्ज पर बना ये एयरकॉप्टर इलेक्ट्रिक है और इसका इस्तेमाल भी काफी आसान होगा। ये लगभग ऑटोनोमस होगा।

Credit: Skydrive

ड्रोन से बड़ा होगा

ये एयरकॉप्टर ड्रोन से बड़े आकार का होगा, लेकिन सामान्य हेलीकॉप्टर की तुलना में छोटे साइज का होने वाला है।

Credit: Skydrive

ट्रांसपोर्ट में क्रांति

विदेशों से भी पहले मारुति सुजुकी भारत में इस सर्विस को शुरू कर यातायात जगत में क्रांति ला सकती है।

Credit: Skydrive

जापान में होगा डेब्यू

इस एयरकॉप्टर को स्कायड्राइव नामक कंपनी ने बनाया है, जापान के 2025 ओसाका एक्सपो में इसका डेब्यू हो सकता है।

Credit: Skydrive

छत पर होगी लैंडिंग

ये फ्लाइंग टैक्सी और प्राइवेट यूज के लिए पेश हो सकता है, इसका टेकऑफ और लैंडिंग आपके घर की छत से होगी।

Credit: Skydrive

हाइटेक होगा ड्रोन

ये फ्लाइंग कार बहुत हाइटेक होगी और इसमें यात्रियों की सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए जाएंगे। ये बहुत समय बचाएगा।

Credit: Skydrive

Thanks For Reading!

Next: डुकाटी और लैंबॉर्गिनी ने मिलकर तैयार की ये बाइक, पलट कर देखेंगे लोग