Mar 27, 2024
मोहित रैना भारतीय टेलीविजन और फिल्म एक्टर हैं और उन्हें अपने दमदार अभिनय के लिए जाना जाता है।
Credit: Times-Now-Digital
मोहित रैना को प्रमुख रूप से टीवी शो ‘देवों के देव महादेव’ में भगवान शिव का किरदार निभाने के लिए जाना जाता है।
Credit: Times-Now-Digital
फ्रीलांसर मोहित रैना की मेहनत रंग लाई है और उनके गैराज में एक मर्सिडीज बेंज लग्जरी कार भी शामिल है।
Credit: Times-Now-Digital
मोहित रैना के पास मर्सिडीज की सेडान C क्लास कार मौजूद है जिसकी कीमत 57 से 62 लाख रुपये के बीच है।
Credit: Times-Now-Digital
मोहित रैना की मस्कुलर बॉडी और दमदार अंदाज के हिसाब से उनके गैराज में शामिल यह कार पूरी तरह फिट बैठती है।
Credit: Times-Now-Digital
2795cc के डीजल इंजन के साथ आने वाली इस एसयूवी की कीमत भारत में लगभग 52 लाख रुपये है।
Credit: Times-Now-Digital
मोहित रैना के गैराज में शामिल दमदार SUVs में सिर्फ टोयोटा फॉर्च्यूनर ही नहीं बल्कि फोर्ड एंडेवर का नाम भी है।
Credit: Times-Now-Digital
2998cc के डीजल इंजन के साथ आने वाली एंडेवर फॉर्च्यूनर को कांटे की टक्कर देती है और इस कार की कीमत लगभग 40 लाख रुपये है।
Credit: Times-Now-Digital
Thanks For Reading!
Find out More