Mar 27, 2024

​TV के महादेव मोहित रैना का कार कलेक्शन देख नंदी भी हो जाएंगे खुश

Pawan Mishra

मोहित रैना

मोहित रैना भारतीय टेलीविजन और फिल्म एक्टर हैं और उन्हें अपने दमदार अभिनय के लिए जाना जाता है।

Credit: Times-Now-Digital

देवों के देव महादेव

मोहित रैना को प्रमुख रूप से टीवी शो ‘देवों के देव महादेव’ में भगवान शिव का किरदार निभाने के लिए जाना जाता है।

Credit: Times-Now-Digital

मर्सिडीज बेंज

फ्रीलांसर मोहित रैना की मेहनत रंग लाई है और उनके गैराज में एक मर्सिडीज बेंज लग्जरी कार भी शामिल है।

Credit: Times-Now-Digital

​मर्सिडीज सेडान

मोहित रैना के पास मर्सिडीज की सेडान C क्लास कार मौजूद है जिसकी कीमत 57 से 62 लाख रुपये के बीच है।

Credit: Times-Now-Digital

टोयोटा फॉर्च्यूनर

मोहित रैना की मस्कुलर बॉडी और दमदार अंदाज के हिसाब से उनके गैराज में शामिल यह कार पूरी तरह फिट बैठती है।

Credit: Times-Now-Digital

ताकतवर SUV

2795cc के डीजल इंजन के साथ आने वाली इस एसयूवी की कीमत भारत में लगभग 52 लाख रुपये है।

Credit: Times-Now-Digital

​फोर्ड एंडेवर

मोहित रैना के गैराज में शामिल दमदार SUVs में सिर्फ टोयोटा फॉर्च्यूनर ही नहीं बल्कि फोर्ड एंडेवर का नाम भी है।

Credit: Times-Now-Digital

कीमत और ताकत

2998cc के डीजल इंजन के साथ आने वाली एंडेवर फॉर्च्यूनर को कांटे की टक्कर देती है और इस कार की कीमत लगभग 40 लाख रुपये है।

Credit: Times-Now-Digital

Thanks For Reading!

Next: ये है फिल्म इंडस्ट्री का असली पावर कपल, गैराज में कार और रनवे पर जेट