Jul 8, 2024
रोल्स रॉयस की कारों को पूरी दुनिया में उनके जबरदस्त कम्फर्ट और लग्जरी फीचर्स के लिए जाना जाता है।
Credit: Times-Now-Digital
इसके साथ ही रोल्स रॉयस कारें दुनिया की सबसे महंगी कारों में भी शामिल होती हैं।
Credit: Times-Now-Digital
रोल्स-रॉयस की कारों में ताबड़तोड़ कस्टमाइजेशन की जा सकती है और इसके अनुसार इनकी कीमत भी बढ़ती है।
Credit: Times-Now-Digital
लेकिन क्या आप जानते हैं कि भारत में सबसे सस्ती रोल्स रॉयस कार कौन सी है?
Credit: Times-Now-Digital
रोल्स रॉयस की SUV कलिनन भारत में मौजूद कंपनी की सबसे सस्ती कार है और इसकी कीमत 6.95 करोड़ रुपये है।
Credit: Times-Now-Digital
हालांकि यह कार देश में मौजूद कंपनी की सबसे सस्ती कार है लेकिन फिर भी यह कार काफी ज्यादा महंगी है।
Credit: Times-Now-Digital
कार में 6.7 लीटर का V12 इंजन है और यह इंजन 563 हॉर्सपावर की ताकत और 850nm का टॉर्क जनरेट करता है।
Credit: Times-Now-Digital
भारत में रोल्स रॉयस की सबसे महंगी कार फैंटम कार है जिसकी कीमत 8.99 करोड़ रुपये से 10.48 करोड़ रुपये के बीच है।
Credit: Times-Now-Digital
Thanks For Reading!
Find out More