Jul 8, 2024
बीएमडब्ल्यू की लग्जरी कारें तो आपने बहुत देखी होंगी, लेकिन यहां हम आपको बीएमडब्ल्यू की ऐसी कस्टम बाइक दिखा रहे हैं। इसका नाम स्पिरिट ऑफ पैशन है।
Credit: X
बीएमडब्ल्यू की ये आर18 मोटरसाइकिल है जो कई कस्टम मेकर्स द्वारा कस्टमाइज की गई थी। इसे बाइक रेसर और डिजाइनर डिर्क ओहलेरकिंग ने तैयार किया है।
Credit: X
ये मोटरसाइकिल अगर भारत में चलने आती है तो पहले ही स्पीड ब्रेकर पर ये फंस जाएगी। असल में इसका ग्राउंड क्लीयरेंस काफी कम है जो भारत में बहुत जरूरी है।
Credit: X
इस मोटरसाइकिल को कस्टम मेकर ने 2021 में तैयार किया था, तब से लेकर अब तक कस्टम की दुनिया में ये सबसे जोरदार मोटरसाइकिल में एक बनी हुई है।
Credit: X
इस मोटरसाइकिल को ऐसे तैयार किया गया है कि कस्टम वर्क अब नेक्स्ट लेवल पर पहुंच गया है। इसे जो एक बार देखता है, वो देखता ही रह जाता है।
Credit: X
बीएमडब्ल्यू की ये क्रूजर अपने असल फॉर्म में बिना फेयरिंग के आती है। हालांकि कस्टम मेकर ने इस बाइक को फुल फेयरिंग के साथ पेश किया है।
Credit: X
ये लिमिटेड एडिशन बाइक है और इसकी कुछ ही यूनिट तैयार की गई हैं। ऐसा कस्टम वर्क दुनिया भर में कम ही देखने को मिलता है।
Credit: X
Thanks For Reading!
Find out More