Aug 19, 2024
आज हम आपको कुछ ऐसी कारों के बारे में बताने जा रहे हैं जो भारत में बंद की जा चुकी हैं लेकिन पाकिस्तान में अभी भी इनका धड़ल्ले से इस्तेमाल हो रहा है।
Credit: Times-Now-Digital
भारत में जहां आल्टो की जगह आल्टो 800 और आल्टो K10 ने ली है तो वहीं पाकिस्तान में आल्टो आज भी लोगों की पसंदीदा कार है।
Credit: Times-Now-Digital
बॉलीवुड के विलेन्स की ये फेवरेट कार भारत को बहुत ही पहले ही अलविदा कह चुकी है लेकिन पाकिस्तान में अभी भी बिक रही है।
Credit: Times-Now-Digital
होंडा की सिविक भी भारत में अब नहीं बिकती लेकिन पाकिस्तान में इसे लग्जरी कार माना जाता है।
Credit: Times-Now-Digital
होंडा की सेडान सिटी पाकिस्तान के साथ भारत में भी मौजूद है लेकिन पाकिस्तान में इस कार का 2016 मॉडल मिलता है जो भारत में बंद हो चुका है।
Credit: Times-Now-Digital
टोयोटा फॉर्च्यूनर भी दोनों ही देशों में मिलती है लेकिन पाकिस्तान में अभी भी इस SUV का 2016 मॉडल मिलता है जो भारत में बंद हो चुका है।
Credit: Times-Now-Digital
वैगन आर का लेटेस्ट 2019 मॉडल भारत में मिलता है जबकि पाकिस्तान में अभी भी इस कार का पुराना 2014 मॉडल ही है।
Credit: Times-Now-Digital
होंडा की SUV, BR-V भारत को अलविदा कह चुकी है लेकिन पाकिस्तान में अभी भी यह उपलब्ध है।
Credit: Times-Now-Digital
Thanks For Reading!
Find out More