Mar 12, 2023
कार्डी बी के कार कलेक्शन को देखकर जब उनसे पूछा गया कि जब उन्हें कार चलानी आती ही नहीं, तो इन लग्जरी कारों का क्या मतलब? उन्होंने कहा कि कारों के साथ फोटो क्लिक करवाना उन्हें पसंद है.
Credit: Instagram/Iamcardib
कार्डी बी अमेरिका में रैपर और सॉन्ग राइटर हैं जिनका असली नाम बेल्कालिस मार्लेनिस अलमंजर है. इंस्टाग्राम फोटोज को देखकर लग रहा है कि उन्होंने हाल में जीएमसी की दमदार और विशालकास यूकोन एसयूवी खरीदी है.
Credit: Instagram/Iamcardib
कार्डी बी के गैराज में कई लग्जार कारों को जबह मिली है जिनमें लैंबॉर्गिनी उरुस, शेवी सबअर्बन, लैंबॉर्गिनी अवेंटाडोर, रोल्स रॉयस और जीएमसी जैसी कई गाड़ियां शामिल हैं.
Credit: Instagram/Iamcardib
कार्डी बी न्यूयॉर्क के साउथ ब्रांक्स में रहती थीं तब उनका निक नेम बकार्डी था जिसे बाद में उन्होंने कार्डी बी में बदल लिया. यहां की एक गैंग में कार्डी बी मेंबर भी थीं, इसके बाद वो वेट्रेस बन गईं.
Credit: Instagram/Iamcardib
गरीबी और घरेलू हिंसा से बचने के लिए वो स्ट्रिपर बन गईं. कुछ समय तक ये काम करने के बाद 2013 में वीडियो बनाना शुरू किया और 2015 में एक रियालिटी शो में हिस्सा लिया जहां से वो काफी फेमस हो गईं.
Credit: Instagram/Iamcardib
कार्डी बी के पास मायबाक जैसी कारें हैं जिनके पीछे की सीट पर बैठने के बाद ही आपको इसकी कीमत का अंदाजा होता है. इसके अलावा दमदार इंजन से भी ये अल्ट्रा लग्जरी सेडान लैस है.
Credit: Instagram/Iamcardib
कार्डी बी के पास लैंबॉर्गिनी उरुस एसयूवी है जो दुनिया की सबसे दमदार एसयूवी में शामिल है. भारतीय स्टार्स के बीच भी लैंबो को काफी पसंद किया जाता है औैर यही कार कई सेलेब्स ने खरीदी है.
Credit: Instagram/Iamcardib
कार्डी बी को हाल में जीएमसी के एक बड़े ट्रक के साथ देखा गया है हालांकि ये अब तक साफ नहीं हो पाया है कि ये कार्डी बी की नई सवारी है या नहीं. जनरल मोटर्स कॉर्पोरेशन यानी जीएमसी ने इस ट्राक को तैयार किया है.
Credit: Instagram/Iamcardib
Thanks For Reading!
Find out More