Jun 18, 2024

​खत्म हो गई कार के AC की गैस, रिफिल करवाने में इतना आएगा खर्च

Pawan Mishra

भीषण गर्मी और कार​

इस वक्त भारत में भीषण गर्मी पड़ रही है और ऐसे में कार से यात्रा करने के लिए कार का AC बहुत जरूरी हो जाता है।

Credit: iStock

गैस है जरूरी

अगर कार के AC की गैस खत्म हो जाए तो न सिर्फ कूलिंग खत्म हो जायेगी बल्कि कार का AC भी ख़राब हो सकता है।

Credit: iStock

गैस भरवाने में

आमतौर पर कार के AC की गैस भरवाने पर 400-600 रुपये प्रति किलोग्राम का खर्च आता है।

Credit: iStock

​कौन सी गैस है बेस्ट

कार के AC के लिए फ्लोरॉन R-134A गैस सबसे अच्छी और सेफ रहती है।

Credit: iStock

एक कैन की कीमत​

फ्लोरॉन R-134A की 450 ग्राम की एक कैन की कीमत इंडियामार्ट पर लगभग 300 रुपये है।

Credit: iStock

​कार में कितनी गैस

कार के AC में एक बार में 500 ग्राम से 1.5 किलोग्राम तक AC की गैस पड़ती है।

Credit: iStock

कितना आएगा खर्च​

इस तरह एक बार कार में 500 ग्राम AC की गैस डलवाने पर 500 से 600 रुपये का खर्च आएगा।

Credit: iStock

अधिकतम खर्चा​

वहीं एक बार में 1.5 किलोग्राम गैस डलवाने पर आपको अधिकतम 900 से 1200 रुपये खर्च करने होंगे।

Credit: iStock

Thanks For Reading!

Next: कार के AC का कंप्रेसर हो गया खराब, रिपेयरिंग में आएगा इतना खर्चा