Jun 18, 2024
कार के AC का सबसे जरूरी हिस्सा उसका कंप्रेसर होता है। यह कंप्रेसर ही होता है जो हवा को ठंडा करता है।
Credit: iStock
आमतौर पर कंप्रेसर की लाइफ 10-12 साल की होती है और यह जल्दी खराब नहीं होता है।
Credit: iStock
अगर आपकी कार के AC से अजीब आवाज आये तो समझिये कि कंप्रेसर खराब हो चुका है।
Credit: iStock
इतना ही नहीं, अगर कंप्रेसर खराब हो जाए तो AC के वेंट से गर्म हवा आने लगती है।
Credit: iStock
जैसा कि हमने बताया कि कंप्रेसर काफी जरूरी होता है और बिना इसके आपकी कार का AC काम नहीं करेगा।
Credit: iStock
अगर आपको किसी वजह से कार के AC को रिप्लेस करवाना पड़े या इसे रिपेयर करवाना पड़े तो यह काफी खर्चीला होता है।
Credit: iStock
अगर आप कार के AC का कंप्रेसर रिप्लेस करवाते हैं तो आपको 12-15 हजार रुपये खर्च करने पड़ेंगे।
Credit: iStock
वहीं अगर कंप्रेसर में रिपेयरिंग करवाई जाए तो भी 4000-8000 रुपये जितना खर्च आता है।
Credit: iStock
Thanks For Reading!
Find out More