Dec 17, 2022

बिना ड्राइविंग लाइसेंस चला सकते हैं ये इलेक्ट्रिक मोपेड, दिखने में बवाल

Anshuman Sakalley

साइज में कॉम्पैक्ट है केक

स्वीडन के इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता ने पोलेस्टर के साथ मिलकर केक मक्का इलेक्ट्रिक मोपेड तैयार किया है जो साइज में बहुत कॉम्पैक्ट है.

Credit: RideCake-com

दिखने में बहुत खूबसूरत

ये इलेक्ट्रिक स्कूटर करीब साल भर से मार्केट में उपलब्ध है, लेकिन पोलेस्टर के साथ मिलकर केक का नया लिमिटेड एडिशन लॉन्च किया है.

Credit: RideCake-com

शहरी इलाकों के लिए बनी

केक इलेक्ट्रिक मोपड का पुराना मॉडल हाइवे पर चलाने के लिए भी उपयुक्त है, लेकिन नए मॉडल को कंपनी ने शहरी इलाकों के हिसाब से तैयार किया है.

Credit: RideCake-com

45 किमी/घंटा टॉप स्पीड

शहरी इलाकों में छोटी दूरियां तय करने के लिए ये इलेक्ट्रिक मोपेड परफेक्ट लगती है. इसकी टॉप स्पीड 45 किमी/घंटा है, इसका मतलब ये ईवी चलाने के लिए राइडर को किसी ड्राइविंग लाइसेंस की जरूरत नहीं होगी.

Credit: RideCake-com

धाकड़ है इसके सस्पेंशन

कंपनी ने केक मक्का के साथ ओहलिन सस्पेंशन दिए हैं जिसमें अगला हिस्सा टेलिस्कोपिक फोर्क्स और पिछला हिस्सा मोनोशॉक सस्पेंशन से लैस है.

Credit: RideCake-com

सभी जगह एलईडी लाइट्स

केक मक्का के साथ सभी जगहों पर एलईडी लाइट्स दी गई हैं, इसके अलावा मोपेड की पिछली सीट को अलग किया जा सकता है और इसका भार सिर्फ 70 किग्रा है.

Credit: RideCake-com

सिंगल चार्ज में कितना चलेगा

ये इलेक्ट्रिक मोपेड 1.55 किलोवाट मोटर और 48 वोल्ट के साथ 31 एएच बैटरी से लैस है जो 1.5 किलोवाट-आर क्षमता वाली है. ये सिंगल चार्ज में 55 किमी तक रेंज देती है.

Credit: RideCake-com

2 घंटे में 80 फीसदी चार्ज

केक मक्का के साथ जो बैटरी पैक मिला है वो अलग किया जा सकता है, मतलब डिटैचेबल है. इस बैटरी को 2 घंटे में 0-80 फीसदी तक चार्ज किया जा सकता है.

Credit: RideCake-com

इस कीमत में आ जाएगी कार

पोलेस्टर के साथ मिलकर केक मक्का का ये स्पेशल एडिशन 5,300 डॉलर्स में बेचा जा रहा है. यानी भारतीय मुद्रा में इसकी कीमत 4 लाख 38 हजार रुपये से भी ज्यादा पहुंच जाती है.

Credit: RideCake-com

Thanks For Reading!

Next: गाड़ी में भरवाते हैं 100-200 का पेट्रोल? ऐसे ठगते हैं पंप वाले