ट्रांसफॉर्मर मूवी से प्रेरित बाइक, देसी बंदे का कमाल

Anshuman Sakalley

Dec 14, 2022

नाम है इसका बंबलबी

विदेशां में जैसी कस्टम बाइक्स तैयार की जाती हैं, उनसे भी बेहतर कस्टम बाइक भारत में तैयार की गई है जिसका नाम बंबलबी रखा गया है. ये कस्टम मोटरसाइकिल होंडा की एक्स4 पर आधारित है और बेहद खूबसूरती से तैयार की गई है.

Credit: Instagram/RH-Customs

ट्रांसफॉर्मर मूवी से प्रेरित

हैदराबाद बेस्ड आरएच कस्टम ने इस जानदार मोटरसाइकिल को इंडिया बाइक वीक 2022 में पेश किया जो आकर्षक का केंद्र बनी रही. ट्र्रांसफॉर्मर मूवी अगर आपने देखी हो तो इसे बाइक को देखते ही आपको सबसे पहले वही याद आएगी.

Credit: Instagram/RH-Customs

कस्टम में क्या-क्या मिला

बंबलबी नामक इस कस्टम बिल्ड बाइक के अगले हिस्से में बंबलबी वाला चेहरा दिया गया है जो खूबसूरती से तैयार हुआ है. यहां कस्टम हेडलैंप दिया गया है जो बाइक के बाकी स्टाइल और डिजाइन से बिल्कुल मिलता-जुलता है.

Credit: Instagram/RH-Customs

पिछला हिस्सा है जोरदार

इस बाइक को दिखने में सभी एंगल से धाकड़ बनाया गया है, खासतौर पर इसका पिछला हिस्सा. यहां कस्टम मेकर्स ने 21-इंच व्हील के साथ 300 मिमी चौड़ा दमदार टायर दिया है जो कस्टम बाइक के लुक में चार चांद लगाता है.

Credit: Instagram/RH-Customs

कस्टम चेसी और एग्ज्हॉस्ट

बंबलबी के साथ आरएच कस्टम्स ने पूरी तरह कस्टम चेसी दिया है जो कस्टम एग्ज्हॉस्ट से लैस है. इसे नेक्स्ट लेवल पर पहुंचाने वालों का कहना है कि बाइक पर 2020 में काम शुरू किया गया था, लेकिन लॉकडाउन से इसमें देरी आई है.

Credit: Instagram/RH-Customs

खास है छोटा इंडिकेटर

बंबलबी कस्टम मोटरसाइकिल को मिले फ्यूल टैंक के ढक्कन पर छोटा सा इंडिकेटर दिया गया है जहां पेट्रोल और इंजन के तापमान की जानकारी मिलती है. इसे साउथ कोरिया से इंपोर्ट किया गया है और इसकी कीमत 20,000 रुपये है.

Credit: Instagram/RH-Customs

किसने बनाई ये कस्टम बाइक

बंबलबी कस्टम बाइक को 1300 सीसी होंडा एक्स4 पर तैयार किया गया है जो इसे मिस्टर राजू और मिस्टर रघु ने तैयार किया है. पीले और काले कॉम्बिनेशन वाली ये कस्टम बाइक खूबसूरती से डिजाइन की गई है.

Credit: Instagram/RH-Customs

हर एंगल से लाजवाब लुक

कस्टम मोटरसाइकिल का ये नेक्स्ट लेवल भारतीय सड़कों पर कम ही देखने को मिलता है, हालांकि बंबलबी के ज्यादातर पुर्जे विदेश से आयात किए गए हैं. इस बाइक को किसी भी एंगल से देखने पर आपको ये सिर्फ धांसू ही लगेगी.

Credit: Instagram/RH-Customs

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: USEFUL: ट्रैफिक साइन जिनका मतलब शायद आप ना जानते हों

ऐसी और स्टोरीज देखें