Mar 16, 2023
तापसी उपाध्याय के पास रॉयल एनफील्ड की बुलेट 350 मोटरसाइकिल है जिससे वो अपनी दुकान लेकर आती हैं. इसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत करीब 1.51 लाख रुपये है.
Credit: Instagram-Royal-Enfield
रॉयल एनफील्ड ने पहली बार 1932 में बुलेट 350 मोटरसाइकिल को लॉन्च किया था और आज तक इसकी बिक्री में कोई कमी नहीं आई है. ये अब भी कंपनी की सबसे ज्यादा बिने वाली बाइक्स में शामिल है.
Credit: Instagram-Royal-Enfield
रॉयल एनफील्ड ने नई बुलेट 350 के साथ 346 सीसी का इंजन दिया है जो 19.36 पीएस क्षमता वाला है और 28 न्यूटन मीटर पीक टॉर्क बनाता है. ये बाइक 1 लीटर पेट्रोल में 38 किमी तक माइलेज देती है.
Credit: Instagram-Royal-Enfield
रॉयल एनफील्ड ने बुलेट 350 के साथ दमदार इंजन दिया है और इसकी रफ्तार पर मजबूत पकड़ बनाने के लिए दमदार ब्रेकिंग भी दी गई है. अगले पहिये में डिस्क ब्रेक के साथ सिंगल चैनल एबीएस दिया गया है.
Credit: Instagram-Royal-Enfield
रॉयल एनफील्ड की बाकी बाइक्स जैसे बुलेट 350 भी बहुत जोरदार परफॉर्मेंस देती है, खासतौर पर कच्ची सड़कों या ऑफरोडिंग के दौरान ये बाइक आपको बिल्कुल निराश नहीं करती.
Credit: Instagram-Royal-Enfield
बता दें कि रॉयल एनफील्ड इस मोटरसाइकिल की नई जनरेशन पर काम कर रही है. अपडेटेड इंजन के अलावा कंपनी नई बुलेट को कई बड़े बदलावों के साथ मार्केट में उतारेगी.
Credit: Instagram-Royal-Enfield
रॉयल एनफील्ड की बुलेट 350 को शहरी के साथ-साथ ग्रामीण इलाकों में भी खूब पसंद किया जाता है. कच्ची-पक्की किसी भी सड़क पर ये मोटरसाइकिल आसानी से भगाई जा सकती है.
Credit: Instagram-Royal-Enfield
Thanks For Reading!
Find out More